बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दिवाली के अवसर पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. आयुष्मान अपने 13 साल के फिल्मी सफर में कई हिट और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उनकी एक फिल्म तो न सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, बल्कि उसने कुल 27 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘अंधाधुन’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया. उनके करियर की सबसे सफल और पसंद की गई फिल्मों में से एक रही ‘बधाई हो’, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
‘बधाई हो’, जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में आयुष्मान के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी, शीबा चड्ढा और शार्दुल राणा जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी मां उम्र के एक खास पड़ाव पर दोबारा गर्भवती हो जाती है, जिससे पूरा परिवार और समाज हैरान रह जाता है.
IMDb के अनुसार, ‘बधाई हो’ को 27 अवॉर्ड्स मिले, जिनमें बेस्ट फिल्म और सुरेखा सीकरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया था. करीब 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वहीं, फिल्म ने भारत में 137.31 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
साल 2018 में ‘बधाई हो’ उस वर्ष की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और आज भी इसे आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है. 2 घंटे 4 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 7.9 की दमदार रेटिंग मिली है. अगर आप फैमिली के साथ बैठकर ठहाके लगाना चाहते हैं तो लाइफ में एक बार यह फिल्म ज़रूर देखें. इसे आप घर बैठे फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस में ‘दृश्यम’ को भी देती है ‘मात’, 2 घंटे 23 मिनट की ये साउथ फिल्म है सबकी ‘बाप’, इतनी है IMDb रेटिंग