साउथ इंडियन सिनेमा ने हमेशा से सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. थिएटर हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म, इस जॉनर की फिल्मों का जादू हर जगह देखने को मिलता है. वहीं, बॉलीवुड ने भी इस जॉनर में कई यादगार फिल्में दी हैं. आज हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की एक ऐसी थ्रिलर फिल्म की, जो आठ साल पहले रिलीज हुई थी और आज भी ओटीटी पर दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है. इस फिल्म को अब भी ‘मस्ट-वॉच थ्रिलर’ के तौर पर देखा जाता है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी फिल्म आज भी लोगों के बीच इतनी पॉपुलर है.
करीब 2 घंटे 36 मिनट की इस फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी सीन तक सस्पेंस बना रहता है. इसमें ना तो किसी तरह का भारी-भरकम एक्शन है और ना ही तेज़ म्यूज़िक वाले गाने हैं. कहानी एक आम, खुशहाल परिवार की है जिसकी ज़िंदगी अचानक एक नाउम्मीद घटना से पूरी तरह बदल जाती है.
पुलिस को शक होता है कि इस परिवार ने एक लड़के का अपहरण किया है. इसी शक के आधार पर पुलिस परिवार के साथ सख्ती बरतती है और उन्हें प्रताड़ित करती है. लेकिन असली रहस्य यही है कि क्या सच में इस परिवार का उस लड़के से कोई संबंध है, या वे सिर्फ़ पुलिस की गलतफहमी का शिकार हैं? यह जानने के लिए आपको अजय देवगन की शानदार फिल्म ‘दृश्यम’ देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: 8.6 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, 10 हफ़्तों से टॉप 10 में जमा रखा है कब्ज़ा, इस ओटीटी पर कर रही ट्रेंड
साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ दरअसल साउथ इंडियन सुपरस्टार मोहनलाल की इसी नाम की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. निर्देशक निशिकांत कामत ने इसे बड़ी ही सटीकता और गहराई से हिंदी दर्शकों के लिए ट्रांसफ्रॉम किया. दमदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और शानदार निर्देशन के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.
इस फिल्म में आपको अजय देवगन के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और कमलेश सावंत भी मुख्या भूमिकाओं में नज़र आएंगे. IMDb पर भी इसे 8.2 की भारी रेटिंग मिली है. अगर आप इस वीकेंड ‘दृश्यम’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि यह इस वक्त JioHotstar पर उपलब्ध है.
अब तक इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने ही जबरदस्त सफलता हासिल की है. खास तौर पर ‘दृश्यम 2’ (2022) ने तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स अब ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अजय देवगन की इस हिट फ्रेंचाइज़ी का अगला चैप्टर दर्शकों को कौन-सा नया ट्विस्ट और रोमांच देने वाला है.