सस्पेंस थ्रिलर के मामले में साउथ इंडियन सिनेमा हमेशा से दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट देता आया है. थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, इस जॉनर की फिल्मों का जलवा कायम रहता है. हालांकि, बॉलीवुड ने भी इस कैटेगरी में कई यादगार फिल्में दी हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं हिंदी सिनेमा की एक ऐसी ही शानदार थ्रिलर फिल्म की, जो आठ साल पहले रिलीज हुई थी और अब भी ओटीटी पर दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है. यह फिल्म आज भी ओटीटी पर ‘मस्ट-वॉच’ मानी जाती है. तो चलिए जानते हैं, आखिर यहां कौन सी फिल्म की चर्चा हो रही है.
करीब 2 घंटे 36 मिनट की यह फिल्म शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. इसमें न तो भारी-भरकम एक्शन है और न ही शोर-शराबे वाले गाने, बल्कि कहानी एक आम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुशहाल जीवन जी रहा होता है. लेकिन अचानक एक ऐसी घटना घटती है जो उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह हिला कर रख देती है.
पुलिस को शक होता है कि इस परिवार ने एक लड़के को किडनैप किया है. इसी शक के चलते पुलिस उन पर कार्रवाई करती है और उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करती है. लेकिन असली सवाल यह है कि क्या सच में उस परिवार का उस लड़के से कोई संबंध है, या फिर वे सिर्फ़ पुलिस की मनमानी का शिकार बन रहे हैं? यह जानने के लिए आपको अजय देवगन की शानदार फिल्म ‘दृश्यम’ देखनी होगी, जो फिलहाल JioHotstar पर उपलब्ध है.
साल 2015 में रिलीज़ हुई ‘दृश्यम’ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. निर्देशक निशिकांत कामत ने इसे बेहद असरदार तरीके से बॉलीवुड के दर्शकों के सामने पेश किया था. दमदार कहानी और बेहतरीन निर्देशन के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.
अब तक इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे हैं. खासतौर पर ‘दृश्यम 2’, जो 2022 में आई थी, ने जबरदस्त सफलता हासिल की. खबरों के मुताबिक, मेकर्स अब ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की इस सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी का तीसरा चैप्टर दर्शकों के सामने क्या नया मोड़ लेकर आता है.