2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में ‘महाराजा’ की बाप! IMDb रेटिंग 8.2, इस OTT पर मौजूद

Updated on 24-Oct-2025

सस्पेंस थ्रिलर के मामले में साउथ इंडियन सिनेमा हमेशा से दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट देता आया है. थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, इस जॉनर की फिल्मों का जलवा कायम रहता है. हालांकि, बॉलीवुड ने भी इस कैटेगरी में कई यादगार फिल्में दी हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं हिंदी सिनेमा की एक ऐसी ही शानदार थ्रिलर फिल्म की, जो आठ साल पहले रिलीज हुई थी और अब भी ओटीटी पर दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है. यह फिल्म आज भी ओटीटी पर ‘मस्ट-वॉच’ मानी जाती है. तो चलिए जानते हैं, आखिर यहां कौन सी फिल्म की चर्चा हो रही है.

ओटीटी पर धूम मचाने वाली सस्पेंस थ्रिलर

करीब 2 घंटे 36 मिनट की यह फिल्म शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. इसमें न तो भारी-भरकम एक्शन है और न ही शोर-शराबे वाले गाने, बल्कि कहानी एक आम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुशहाल जीवन जी रहा होता है. लेकिन अचानक एक ऐसी घटना घटती है जो उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह हिला कर रख देती है.

पुलिस को शक होता है कि इस परिवार ने एक लड़के को किडनैप किया है. इसी शक के चलते पुलिस उन पर कार्रवाई करती है और उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करती है. लेकिन असली सवाल यह है कि क्या सच में उस परिवार का उस लड़के से कोई संबंध है, या फिर वे सिर्फ़ पुलिस की मनमानी का शिकार बन रहे हैं? यह जानने के लिए आपको अजय देवगन की शानदार फिल्म ‘दृश्यम’ देखनी होगी, जो फिलहाल JioHotstar पर उपलब्ध है.

दृश्यम की सफलता और इसका सफर

साल 2015 में रिलीज़ हुई ‘दृश्यम’ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. निर्देशक निशिकांत कामत ने इसे बेहद असरदार तरीके से बॉलीवुड के दर्शकों के सामने पेश किया था. दमदार कहानी और बेहतरीन निर्देशन के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.

दृश्यम 3 का इंतज़ार

अब तक इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे हैं. खासतौर पर ‘दृश्यम 2’, जो 2022 में आई थी, ने जबरदस्त सफलता हासिल की. खबरों के मुताबिक, मेकर्स अब ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की इस सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी का तीसरा चैप्टर दर्शकों के सामने क्या नया मोड़ लेकर आता है.

यह भी पढ़ें: पलक झपकते खत्म हो जाती है फोन की चार्जिंग? 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते असली वजह, बैटरी को चोरी-छिपे कमज़ोर कर रही ये चीज़

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :