इस समय इंडस्ट्री में कोर्टरूम ड्रामा का जलवा अपने चरम पर है. जॉली एलएलबी 3 की रिलीज़ के बाद से दर्शकों में इस जॉनर को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. चाहे बात ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की हो या बड़े पर्दे की, द ट्रायल, क्रिमिनल जस्टिस, पिंक और मुल्क जैसी फिल्मों और सीरीज़ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन आज हम जिस साउथ फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने अपनी अनोखी कहानी, दमदार प्रेजेंटेशन और लगातार बने रहने वाले सस्पेंस के जरिए इन सबको पीछे छोड़ दिया है.
यह फिल्म इंसाफ की जंग और सच की जीत पर केंद्रित है. इसकी कहानी इतनी गहरी और असरदार है कि इसे देखने के बाद मुल्क या पिंक जैसी क्लासिक फिल्मों की याद भी धुंधली पड़ जाती है. शुरुआत से लेकर आख़िर तक यह फिल्म दर्शकों को बांधकर रखती है और एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देती.
हम बात कर रहे हैं साल 2023 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘नेरू’ की, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्देशन दृश्यम फेम जीतू जोसेफ ने किया है. फिल्म में मोहनलाल ने वकील विजयमोहन का किरदार निभाया है, जो इंसाफ के लिए चल रही इस कानूनी लड़ाई का सबसे अहम हिस्सा हैं.
कहानी सारा नाम की एक अंधी मूर्तिकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके साथ एक घिनौना अपराध होता है. जब उस पर केस वापस लेने का दबाव बढ़ता है, तो वकील विजयमोहन आगे आकर सारा को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी उठाते हैं. सारा की भूमिका अनस्वरा राजन ने बखूबी निभाई है, जो हर मुश्किल के बावजूद सच के लिए खड़ी रहती है. प्रियमणि भी इस फिल्म में एक मजबूत किरदार में नजर आती हैं.
फिल्म का विषय बेहद संवेदनशील है, और निर्देशक जीतू जोसेफ ने इसे बड़ी सावधानी और भावनात्मक गहराई के साथ पेश किया है. नेरू सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक सफर भी है, जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या आखिरकार एक नेत्रहीन पीड़िता को इंसाफ मिलेगा?
2 घंटे 32 मिनट की यह धमाकेदार फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसे खूब सराहा है, और IMDb पर नेरू को 7.5 की शानदार रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C 5G भारत में मात्र 12,499 रुपये में हुआ लॉन्च