इन दिनों ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का दबदबा देखने को मिलता है, लेकिन इसी भीड़ में कुछ ऐसी कहानियां भी सामने आती हैं जो अपनी सादगी और भावनात्मक गहराई से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. ऐसी ही एक दिल छू लेने वाली फिल्म इस समय ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.
यह फिल्म जुलाई महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने इसकी खूब सराहना की थी. करीब 2 घंटे 21 मिनट की यह फिल्म इमोशन्स और संघर्षों से भरी हुई है, जो एक मिडिल क्लास परिवार की जद्दोजहद को बहुत खूबसूरती से पेश करती है.
जिस फिल्म की हम यहां बात कर रहे हैं उसका नाम 3 BHK है. निर्देशक श्री गणेश की यह तमिल फिल्म उन चुनिंदा कहानियों में से है जो भावनाओं और वास्तविकता के मेल को बखूबी दिखाती हैं. इसमें सिद्धार्थ, आर. सरतकुमार, देवयानी, चैत्रा, सुब्बू पंचू और विवेक प्रसन्ना जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं की, लेकिन इसे दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने सपनों का घर खरीदने के लिए संघर्ष कर रहा है. यह परिवार किराए के मकान में रहता है और अपने खुद के घर के लिए हर छोटी-बड़ी मुश्किल से गुजरता है. कहानी 90 के दशक से लेकर वर्तमान समय तक फैली हुई है, जिसमें परिवार को आर्थिक परेशानियों, स्वास्थ्य संकटों और मकान मालिकों की कठोरता जैसी परिस्थितियों से जूझते दिखाया गया है. यह फिल्म यह दर्शाती है कि जीवन की मुश्किलें किसी परिवार को तोड़ती नहीं, बल्कि और मजबूत बना देती हैं.
अगर आप फैमिली के साथ बैठकर एक इमोशनल पारिवारिक ड्रामा देखने का मन बना रहे हैं, तो 3 BHK आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है. 3 BHK को IMDb पर 7.4 की शानदार रेटिंग प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस फिल्मों की ‘बाप’ है ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पूरे शहर में खौफ का माहौल, क्लाइमैक्स देख हो जाएंगे शॉक