साल 2025 में आई कन्नड़ क्राइम ड्रामा फिल्म ‘एक्का’ इस समय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है, जहां दर्शक इसे हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं. रिलीज़ के बाद से ही इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में एक्शन, इमोशन और फैमिली ड्रामा का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे एक मनोरंजक लेकिन इमोशनली इंटेंस अनुभव बनाता है.
फिल्म का निर्देशन रोहित पादकी ने किया है, जिन्होंने कहानी को गांव की सादगी से लेकर शहर के अपराध जगत तक बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश किया है. कहानी मुत्थु नाम के एक सीधे-सादे गांव के लड़के की है, जो पर्वतीपुरा नाम के गांव में रहता है. मुत्थु का करीबी दोस्त रमेश उसे धोखा देकर बेंगलुरु भाग जाता है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. अपने हालात से मजबूर होकर मुत्थु भी शहर का रुख करता है, लेकिन वहां पहुंचकर हालात ऐसे बनते हैं कि वह धीरे-धीरे एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है.
फिल्म में युवा राजकुमार ने अपने किरदार को बड़ी बारीकी से निभाया है. उनका एक सीधी-सादी जिंदगी से अपराध की दुनिया तक का ट्रांसफॉर्मेशन दर्शकों को बांधे रखता है. वहीं, अतुल कुलकर्णी ने ‘मस्तान भाई’ के किरदार में शानदार परफॉर्मेंस दी है और अपने दमदार डायलॉग्स और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस से कहानी को और मजबूत बनाया है.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा सत्य हेगड़े ने संभाला है, जिन्होंने बेंगलुरु और वाराणसी जैसे दो बिल्कुल अलग शहरों के माहौल को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. चरण राज का म्यूजिक फिल्म की एक और खासियत है, खासतौर पर “बंगाल बंगारी” गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है.
IMDb पर इस फिल्म को 7.4 की अच्छी रेटिंग हासिल हुई है. यह 2 घंटे और 20 मिनट लंबी मूवी है. फिलहाल इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखा जा सकता है.
हालांकि फिल्म की कहानी कुछ जगहों पर प्रेडिक्टेबल लगती है और आखिरी 20 मिनट थोड़ा खिंचे हुए महसूस होते हैं. कुछ इमोशनल सीक्वेंस भी जल्दबाजी में शूट किए गए लगते हैं. फिर भी, ‘Ekka’ अपनी दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक म्यूजिक और विजुअल ट्रीट की वजह से एक बार जरूर देखी जाने वाली फिल्म साबित होती है.
यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपए सस्ता हो गया 50MP सेल्फी कैमरा, 5600mAh बैटरी, IP69 रेटिंग वाला फोन, चेक करें डील