ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई रिलीज़ का इंतज़ार दर्शक हमेशा उत्सुकता के साथ करते हैं, खासकर जब बात साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की हो, क्योंकि हिंदी डब वर्जन में साउथ सिनेमा का असली मज़ा दर्शक ओटीटी पर ही आसानी से ले पाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक तमिल फिल्म ने ओटीटी दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. इसकी दिल छू लेने वाली कहानी और मन को भाने वाला प्रेजेंटेशन इसे रिलीज़ के तुरंत बाद ही चर्चा में ले आया है. जिस प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म स्ट्रीम हो रही है, वहां यह इस समय टॉप-5 ट्रेंडिंग में मजबूती से टिकी हुई है. आइए जानते हैं किस फिल्म ने ऐसी चर्चा बटोरी है.
जिस फिल्म का यहां ज़िक्र किया जा रहा है, वह 17 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी. करीब 2 घंटे 16 मिनट लंबी इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में एक ऐसे युवक की कहानी दिखाई गई है, जिसे सच्चे प्यार के सही मायने कभी समझ में नहीं आए होते.
कहानी में मोड़ तब आता है जब उसकी एक करीबी दोस्त उसे शादी के लिए प्रपोज़ करती है, जिसे वह बिना सोचे-समझे ठुकरा देता है. समय के साथ उसे अपनी गलती का एहसास होता है और वह उसी लड़की से प्यार करने लगता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है और लड़की की जिंदगी में कोई और आ चुका होता है. किस्मत के खेल से दोनों की शादी तो हो जाती है, लेकिन हालात उन्हें एक-दूसरे के करीब आने नहीं देते.
यहां बात हो रही है तमिल फिल्म Dude की, जिसमें सुपरस्टार प्रदीप रंगनाथन ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनी हुई है, जिससे यह दर्शकों के लिए एक मस्ट-वॉच बन चुकी है.
प्रदीप रंगनाथन की ड्यूड ओटीटी पर लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 6.5/10 है, जो इस बात का सबूत है कि यह फिल्म मनोरंजन के मामले में बेहतरीन साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: Vi का धमाका! लॉन्च कर दिया सबसे तगड़ा प्लान, 548 रुपये तीन महीने दबाकर होगी कॉलिंग, डेटा-SMS भी मिलेंगे