आजकल ज्यादातर फिल्में थिएटर में अपना रन पूरा करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह बनाती हैं. कई बार बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने वाली फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार रिएक्शन हासिल कर लेती हैं. इस साल अगस्त में रिलीज हुई एक रोमांटिक कॉमेडी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जो सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ओटीटी पर आते ही लगातार चर्चा में बनी हुई है और टॉप 10 की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी है.
यह रोमांटिक कॉमेडी एक अमीर परिवार के लड़के पर आधारित है, जिसे अपने पिता के पैसों को नए-नए स्टार्टअप आइडियाज में इन्वेस्ट करना पसंद है. एक अनोखे बिज़नेस के मौके की तलाश में वह ‘सोलमेट्स’ नाम के एक ऐप तक पहुंचता है, जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को उसका परफेक्ट पार्टनर खोजकर देता है. अपने पिता के सामने अपनी सोच को साबित करने के लिए वह ऐप को खुद आज़माता है और उसका मैच एक साउथ इंडियन लड़की से होता है, जो अपने चाचा के साथ अपना पारंपरिक थारवाद और होमस्टे चलाती है. मुलाकात के बाद दोनों की जिंदगी एक-दूसरे से जुड़ने लगती है और धीरे-धीरे उनमें प्यार पनपता है. लेकिन अलग-अलग कल्चर के बैकग्राउंड होने के चलते उनका रिश्ता किन मोड़ों से गुजरता है, यही फिल्म का मेन प्लॉट
है.
करीब 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म थिएटर में खास परफॉर्मेंस नहीं दे सकी. देश में इसने 64.72 करोड़ रुपये की कमाई की और फ्लॉप मानी गई. हालांकि ओटीटी पर अक्टूबर में रिलीज होने के बाद फिल्म ने दर्शकों के
बीच नई पहचान बना ली और नवंबर तक भी लगातार ट्रेंड करती रही.
यह फिल्म है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की “परम सुंदरी”. 29 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म को लगभग दो महीने बाद, 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया गया, जहां यह अब भी टॉप 10 में बनी हुई है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम की भूमिका निभाई है, जबकि जाह्नवी कपूर एक साउथ इंडियन किरदार थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरन पिल्लई के रूप में नजर आती हैं.
परम सुंदरी 2025 की हिंदी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन्स मिले, हालांकि इसके म्यूज़िक और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी की खास सराहना की गई.
यह भी पढ़ें: Aashram 4 में बाबा निराला की सबसे खतरनाक चाल! जेल से होगी वापसी! ये है सबसे बड़ा ट्विस्ट