हॉरर फिल्मों के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है, The Conjuring यूनिवर्स की नौवीं और फाइनल फिल्म The Conjuring: Last Rites अब HBO Max पर उपलब्ध है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ने बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया था, और अब इसे OTT पर देखकर दर्शक एक बार फिर इसकी डरावनी कहानी का रोमांच महसूस कर सकते हैं. इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर एड और लॉरेन वॉरेन के किरदारों में नजर आते हैं, जो पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन की दुनिया में बेहद मशहूर हैं.
फिल्म का निर्देशन माइकल शावेज ने किया है और इसकी कहानी असली पैरानॉर्मल केस Smurl Haunting से प्रेरित है. इसमें वॉरेन कपल एक ऐसे खतरनाक केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, जिसका रिश्ता उनके पुराने भयावह अनुभवों से भी जुड़ जाता है. फिल्म में हॉरर के साथ-साथ परिवार और रिश्तों से जुड़ी भावनाओं को भी गहराई से दिखाया गया है, जिससे यह सिर्फ डराने वाली फिल्म नहीं, बल्कि भावनात्मक सफर भी बन जाती है.
The Conjuring यूनिवर्स ने 12 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. इसी मौके पर HBO Max ने 22 नवंबर को एक स्पेशल मैराथन की घोषणा की है, जिसमें पूरे कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की फिल्मों की बैक-टू-बैक स्क्रीनिंग होगी. सुबह से रात तक चलने वाली इस मैराथन की सबसे बड़ी हाइलाइट Last Rites है, जिसे रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. पूरी टाइमिंग इस प्रकार है:
हालांकि मेकर्स ने इसे फ्रेंचाइजी का आखिरी भाग बताया है, लेकिन फिल्म की भारी सफलता ने भविष्य में नए प्रोजेक्ट्स की संभावना बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार HBO Max एड और लॉरेन वॉरेन के शुरुआती जीवन पर आधारित एक प्रीक्वल सीरीज पर काम कर रहा है.
The Conjuring: Last Rites ने ग्लोबली $473 मिलियन (करीब 4389 करोड़ रुपए) से अधिक की कमाई की. भारत में इसने 79.06 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया, जो हॉरर फिल्मों के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता है. अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं, तो इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह आपको पूरी तरह बांधकर रखती है.
यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड वाली नई क्राइम थ्रिलर सीरीज, देख ली तो भूल जाएंगे ‘मिर्ज़ापुर’, आते ही बन गई नंबर 1