सिनेमाघरों में इस समय रोमांस और कॉमेडी ड्रामा फिल्मों का दबदबा है, लेकिन अगर आपका मन किसी दमदार सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म का मज़ा लेने का है, तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होने वाला है. यह वही फिल्म है जिसे थिएटर्स में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था.
यह हॉरर थ्रिलर पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. अपनी मजबूत कहानी, बेहद प्रभावशाली किरदारों और गहरी रहस्यपूर्ण प्लॉटिंग की वजह से फिल्म ने IMDb पर भी बेहतरीन 7.3 रेटिंग हासिल की है.
फिल्म का नाम डिएस इराए (Dies Irae) है, जो एक महीने पहले 30 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतारी गई थी. राहुल सदाशिवन के निर्देशन में बनी यह मलयालम हॉरर थ्रिलर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही. रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 24 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने केवल एक महीने के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 41.21 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर का कुल कलेक्शन लगभग 82 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था.
डिएस इराए की कहानी प्रणव मोहनलाल द्वारा निभाए गए किरदार पर केंद्रित है, जो एक आलीशान घर में अकेले रहता है. कहानी तब मोड़ लेती है जब उसे पता चलता है कि उसकी क्लासमेट कानी ने खुदकुशी कर ली है. वह उसके परिवार से मुलाकात करने जाता है और वहां से याद के तौर पर एक लाल हेयर क्लिप लेकर वापस आता है. इसके बाद उसके घर में अजीब घटनाएं होने लगती हैं, जिससे उसे महसूस होता है कि शायद कोई आत्मा मौजूद है और वो आत्मा कानी की है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उसे ऐसी सच्चाई का पता चलता है जो उसे अंदर तक हिला देती है.
थिएटर्स में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब यह फिल्म डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने पुष्टि की है कि डिएस इराए 5 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो यह आपके लिए सही मौका रहेगा.
यह भी पढ़ें: क्लाइमैक्स देख लगेगा ज़ोरों का करंट! शुरू से एंड तक दिमाग से खेलती है 2 घंटे 50 मिनट वाली ये साउथ की फिल्म