Stranger things last episode to watch this weekend
OTT की दुनिया में अगर किसी प्लेटफॉर्म ने लगातार दर्शकों को बांधे रखा है, तो वह Netflix है। यहां हर जॉनर की बेहतरीन वेब सीरीज़ हर समय उपलब्ध होती है, लेकिन कुछ शोज़ ऐसे होते हैं जो सिर्फ देखे नहीं जाते, बल्कि एक दौर बन जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं, जिसने करीब 10 साल तक Netflix पर अपना दबदबा बनाए रखा।
इस सीरीज़ का पहला सीजन साल 2016 में रिलीज हुआ था और अब 2026 में जाकर इसकी कहानी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंची है। अब तक इसके 5 सीजन और कुल 42 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें आज भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं।
जिस वेब सीरीज़ की हम बात कर रहे हैं, उसका जॉनर Science-Fiction, Thriller और Drama है। इसमें दोस्ती, डर, इमोशन और रहस्य एक साथ सब कुछ देखने को मिलता है। यह सीरीज़ लंबे समय तक Netflix की नंबर-1 और Most Watched Series में गिनी जाती रही है।
कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाले चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सभी बच्चे असल जिंदगी में गहरे दोस्त हैं और गेम्स की दुनिया में खोए रहते हैं। लेकिन उनकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब उनका एक दोस्त अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है।
अपने दोस्त की तलाश के दौरान इन बच्चों की मुलाकात जंगल में रहने वाली एक अजीब सी लड़की से होती है, जिसके पास असाधारण ताकतें होती हैं। यही लड़की आगे चलकर उनकी दोस्त बन जाती है और कहानी को बिल्कुल नया मोड़ देती है।
दूसरे सीजन तक गायब दोस्त वापस मिल जाता है, लेकिन खतरा ज्यों का त्यों बना रहता है। इसके बाद बच्चों और उस लड़की को एक ऐसे खूंखार शैतान और उसकी दुनिया से लड़ना पड़ता है, जो इंसानी दुनिया को तबाह करना चाहता है। हर सीजन के साथ खतरे और भी बड़े होते जाते हैं।
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं Netflix की कल्ट वेब सीरीज़ Stranger Things की। आइए जानते हैं इस वेब सीरीज की दमदार स्टार कास्ट के बारे में।
इस सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत इसकी दमदार और यादगार कास्ट रही है। इस कहानी में Millie Bobby Brown (Eleven), Finn Wolfhard (Mike), Gaten Matarazzo (Dustin), Caleb McLaughlin (Lucas), Noah Schnapp (Will), Sadie Sink (Max), Winona Ryder (Joyce), David Harbour (Hopper), Jamie Campbell Bower (Vecna), Joe Keery (Steve), Natalia Dyer (Nancy), Charlie Heaton (Jonathan) और Maya Hawke (Robin) आदि कलाकार देखने को मिल जाते हैं, इन्हीं के कारण यह कहानी इतनी यादगार बनी है।
नए साल के मौके पर Stranger Things Season 5 का फाइनल एपिसोड Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है। यह आखिरी एपिसोड करीब 2 घंटे लंबा है और पूरी सीरीज़ का सबसे इमोशनल चैप्टर माना जा रहा है। इस फाइनल एपिसोड में Eleven और उसके दोस्त मिलकर खतरनाक Vecna से आखिरी जंग लड़ते हैं। कहानी का अंत ऐसा है जो जहां एक तरफ संतुष्टि महसूस होती है, वहीं दूसरी तरफ कई दर्शकों की आंखें भी नम कर देता है।
असल में, सभी इस कहानी को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसकी कहानी बेहद ही दमदार और काफी अलग है। इसमें आपको 80s का नॉस्टेल्जिया देखने को मिल जाता है, दोस्ती और इमोशन का तड़का भी आपको इसमें देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको इस कहानी में डर और रहस्य का परफेक्ट बैलेंस भी देखने को मिलता है। हर सीजन में नए ट्विस्ट भी इस कहानी को एक दमदार और सबसे बेहतरीन कहानियों में से एक बनाते हैं। यही वजह है कि Stranger Things सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक पूरा अनुभव बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: साउथ की मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, आखिरी के 20 मिनट नहीं हटेंगी नज़रें, सस्पेंस ओवरलोड, IMDb रेटिंग 8.2