सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अपनी अनूठी कहानी, गजब के ट्विस्ट और दिमाग हिला देने वाले क्लाइमैक्स से दर्शकों को हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है अंधाधुन, जो अक्टूबर 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और बाद में Netflix पर भी आई।
रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में रही, चाहे बात इसके कहानी के कॉन्सेप्ट की हो, स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की या फिर इसके म्यूज़िक की। रिलीज़ के कई साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के ज़ेहन में ताज़ा बनी हुई है।
अंधाधुन एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक पियानोवादक आकाश की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। आकाश, जो खुद को अंधा बताता है, अचानक एक हत्या का गवाह बन जाता है और यहीं से उसकी ज़िंदगी में सस्पेंस और खतरे का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर सीन में नया ट्विस्ट है, हर मोड़ पर एक नई चाल, और जब कहानी में एक खतरनाक महिला की एंट्री होती है, तो हालात और भी उलझ जाते हैं। धीरे-धीरे यह खेल जिंदगी और मौत की जंग में बदल जाता है। फिल्म का क्लाइमैक्स इतना अप्रत्याशित है कि देखने के बाद दर्शक देर तक सोचते रह जाते हैं कि आखिर सच्चाई क्या थी?
अगर आपने अब तक पहचान नहीं पाया, तो बता दें कि यह फिल्म है ‘अंधाधुन’ (Andhadhun)। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू, और राधिका आप्टे जैसे बेहतरीन कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। निर्देशन की कमान संभाली है श्रीराम राघवन ने, जो थ्रिलर जॉनर के मास्टर माने जाते हैं। उनके सटीक निर्देशन और टाइट स्क्रीनप्ले ने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में शामिल कर दिया है।
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस है। आयुष्मान खुराना ने एक अंधे कलाकार के किरदार में ऐसा कमाल किया कि दर्शक उनकी हर भाव-भंगिमा से जुड़ गए। वहीं, तब्बू का ग्रे शेड वाला किरदार जो खूबसूरत भी है और खतरनाक होने के साथ साथ फिल्म की जान है।
राधिका आप्टे की सादगी और नैचुरल एक्टिंग इस कहानी में एक गहराई जोड़ती है। इसके साथ, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक और सस्पेंस से भरा माहौल दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखता है।
अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसे Netflix पर देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है। इसका रनटाइम 2 घंटे 18 मिनट का है, और IMDb पर इसे 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है।
फिल्म का आख़िरी सीन आपको सोचने पर मजबूर कर देगा और यही अंधाधुन की सबसे बड़ी ताकत है, यह सिर्फ देखी नहीं जाती, बल्कि महसूस की जाती है। कई दर्शक इसे अब तक की सबसे स्मार्ट और ट्विस्ट से भरी थ्रिलर फिल्मों में से एक मानते हैं।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस का फुल ऑन धमाका है 6 एपिसोड वाली ये नई वेब सीरीज, दिमाग फाड़ है मर्डर मिस्ट्री, IMDb रेटिंग इतनी