सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद महावतार नरसिम्हा ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस साउथ की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने शानदार कमाई कर यह साबित कर दिया कि दर्शकों ने इसे दिल से पसंद किया है. अब थिएटर में सफलता के बाद लोगों की नज़र इसकी ओटीटी रिलीज (Mahavatar Narsimha OTT Release) पर टिकी हुई है और फैन्स इसके ऑनलाइन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच आपको बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले से ही एक ऐसी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल वेब सीरीज मौजूद है, जिसने पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इस सीरीज को IMDb पर 9.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है और यह दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर साबित हुई है.
जिस सीरीज की यहां चर्चा की जा रही है, वह है ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध है. अब तक इसके 6 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और सभी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसका पहला सीजन साल 2021 में आया था और उस समय ही इसे जबरदस्त सफलता मिली थी. तभी से यह सीरीज ओटीटी की सबसे चर्चित और सफल एनिमेटेड फ्रेंचाइजियों में से एक बन गई.
सीरीज में रामायण की पौराणिक कथा को आधुनिक तरीके से पेश किया गया है. शानदार विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और रोमांचक कहानी इसे देखने लायक बनाते हैं. पूरी तरह से भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित यह सीरीज हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करती है. जिस तरह महावतार नरसिम्हा थिएटर्स की सबसे सफल माइथोलॉजिकल एनिमेटेड मूवी कही जा रही है, ठीक उसी तरह ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ ओटीटी की सबसे पावरफुल एनिमेटेड वेब सीरीज मानी जाती है.
छह सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स सीजन 7 की तैयारी में जुट गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही यह नया सीजन भी जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.