120 bahadur how to watch on digital platform tonight (1)
अगर आप सेना की देशभक्ति के साथ साथ कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं तो आपको रज़नीश घई के निर्देशन में बनी 120 बहादुर अब OTT पर देखनी चाहिए, असल में, सिनेमाघरों का अपना सफर पूरा करने के बाद यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म 1962 के भारत–चीन युद्ध की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी कुछ असल इवेंट्स को दिखाती है, इस जंग को रेजांग ला की जंग के नाम से जाना जाता है। कहानी उन 120 भारतीय जवानों की है, जिन्होंने 13 कुमाऊं रेजीमेंट के तहत बिना भारी हथियारों और भीषण ठंड में, करीब 3000 चीनी सैनिकों के सामने डटकर मोर्चा संभाला था। फिल्म सिर्फ युद्ध नहीं दिखाती, बल्कि उन जांबाज़ सैनिकों की एकजुटता, साहस और बलिदान को भी बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है, जो कहीं न कहीं दर्शकों को भीतर तक झकझोर देने वाली है।
अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, तो अब आपके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे देखने का शानदार मौका है। 120 बहादुर को Amazon Prime Video पर डिजिटल रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म फिलहाल रेंट (Rent) पर उपलब्ध है और इसे देखने के लिए Prime Video का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना भी जरूरी है। घर बैठे यह फिल्म देखने का अनुभव उन लोगों के लिए खास रहेगा, जो देशभक्ति और इतिहास से जुड़ी कहानियों में रुचि रखते हैं।
फिल्म की कहानी मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) और उनके 120 जवानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें लद्दाख के चूशुल वैली में चीनी घुसपैठ को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालात बेहद मुश्किल होते हैं, न तो आर्टिलरी सपोर्ट, न पर्याप्त संसाधन और ऊपर से जानलेवा ठंड। इसके बावजूद ये सैनिक अपनी राइफल और बेयोनट के सहारे आखिरी सांस तक चीन के सैनकों से लड़ते रहते हैं। फिल्म इन सैनिकों के अदम्य साहस, टीमवर्क और देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को बड़े सम्मान के साथ दिखाती है।
120 बहादुर में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार को गंभीरता और मजबूती के साथ निभाया है। उनके साथ विवान भटेना, धवीर सिंह, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की कहानी सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन ने लिखी है, जबकि म्यूजिक अमित त्रिवेदी और सतीश रघुनाथन का है, जो युद्ध के माहौल और भावनाओं को और गहराई देता है।
21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खासतौर पर इसकी कहानी, इमोशनल ट्रीटमेंट और परफॉर्मेंस की तारीफ की गई। IMDb पर फिल्म को 7.5/10 की रेटिंग मिली है, जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों ने इसे दिल से सराहा है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 और The Family Man Season 4 की रिलीज़िंग कब? कास्ट से लेकर प्लॉट तक सम्पूर्ण डिटेल्स