12 एपिसोड वाली खूंखार सीरीज, देख सिहर जाएगी आत्मा, पहले ही एपिसोड से शुरू हो जाता है मौत का खेल

Updated on 14-Nov-2025

अगर आपको ज़ॉम्बी जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज़ देखने का शौक है, तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. आज हम जिस सीरीज़ की बात करने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आप भी मेरी तरह इसके अगले सीज़न का इंतज़ार करते रह जाएंगे. अगर आपने कोरियन हिट मूवी ट्रेन टू बुसान देखी है, तो तुलना के लिहाज़ से बता दूं कि यह सीरीज़ उससे भी कहीं ज्यादा डरावनी और रोमांचक साबित होती है.

इस सीरीज़ में कहानी की शुरुआत ज़ॉम्बी वायरस के पहले अटैक से होती है और अंत तक लगातार खतरे, संघर्ष और सर्वाइवल का सिलसिला इसे हर पल थ्रिल से भर देता है. यहां के ज़ॉम्बी बेहद तेज़ दौड़ते दिखाए गए हैं, जिससे हर सीन और भी रोमांचक और दिलचस्प हो जाता है.

12 एपिसोड्स की सुपरहिट सीरीज़

2022 में रिलीज़ हुई इस सीरीज़ को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी. IMDb पर इसे शानदार रेटिंग दी गई है. कुल 12 एपिसोड्स वाली यह सीरीज़ एक बार शुरू करने के बाद देखने वालों को बांधे रखती है.

कहानी क्या है?

जिस शो की चर्चा हो रही है, वह साउथ कोरिया की नेटफ्लिक्स सीरीज़ “ऑल ऑफ़ अस आर डेड” है. इसका प्लॉट Joo Dong-keun की डिजिटल कॉमिक “Now at Our School” पर आधारित है, जिसमें हाई स्कूल के वे छात्र दिखाए गए हैं जो ज़ॉम्बी वायरस फैलने के बाद स्कूल बिल्डिंग में फंस जाते हैं.

कहानी उन स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी हिम्मत, समझदारी और टीमवर्क के सहारे ज़ॉम्बी से बच निकलने की कोशिश करते हैं. हालांकि हर कोई इस भयानक स्थिति से बाहर नहीं आ पाता, लेकिन उनकी जद्दोजहद देखने लायक है.

स्टारकास्ट

इस सीरीज़ में कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग ने इसे ऐसा बना दिया कि आप एक छोटे से छोटा सीन भी मिस नहीं करना चाहेंगे. मुख्य किरदारों में Park Solomon, Park Ji-hu, Cho Yi-hyun, Yoon Chan-young और Yoo In-soo नज़र आते हैं. इनके अलावा भी कई प्रतिभाशाली ऐक्टर्स कहानी को और शानदार बनाते हैं.

IMDb रेटिंग और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

सीरीज़ को IMDb पर 7.6 की मजबूत रेटिंग मिली है. इसे फिलहाल केवल Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है. अपनी कहानी, सस्पेंस और इमोशनल मोमेंट्स की वजह से इसे खूब सराहा गया है. अच्छी लोकप्रियता को देखते हुए इसका दूसरा सीज़न भी तैयार किया जा रहा है, जिसे नेटफ्लिक्स आधिकारिक तौर पर 2026 तक रिलीज़ कर सकता है.

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा, 5600mAh बैटरी वाले विवो फोन की कीमत धड़ाम, इस जगह मिल रही बंपर छूट!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :