अगर आप क्वालिटी सिनेमा देखना पसंद करते हैं, तो सोनी लिव पर मौजूद सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली फिल्मों की यह लिस्ट आपके लिए है। खास बात यह है कि इस टॉप 10 लिस्ट में साउथ इंडियन फिल्मों का दबदबा साफ नजर आता है। पहले स्थान पर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित तमिल ड्रामा फिल्म Kadaisi Vivasayi है, जो वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी और IMDb पर इसे 8.7 की शानदार रेटिंग मिली है।
दूसरे नंबर पर मलयालम भाषा की फिल्म 2018: Everyone Is A Hero मौजूद है। यह फिल्म केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और IMDb पर इसे 8.3 रेटिंग प्राप्त हुई।
तीसरे नंबर पर तमिल भाषा की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म Gargi है, जो 2022 में आई थी और इसकी IMDb रेटिंग 8.1 है। वहीं चौथे स्थान पर तमिल साइंस फिक्शन फिल्म Maanaadu शामिल है, जिसे IMDb पर 8.1 की ही रेटिंग मिली है।
पांचवें स्थान पर तमिल थ्रिलर फिल्म Por Thozhil है, जो 2023 में रिलीज हुई थी और इसकी IMDb रेटिंग 8 है। छठे नंबर पर मलयालम क्राइम थ्रिलर ड्रामा Saudi Vellakka है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और IMDb पर इसे भी 8 की रेटिंग मिली है।
सातवें नंबर पर कोरियन डार्क कॉमेडी और साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म Parasite का नाम शामिल है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने चार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे और इसकी IMDb रेटिंग 8.5 है। आठवें स्थान पर एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म Baahubali 2: The Conclusion है, जो 2017 में रिलीज हुई थी और IMDb पर इसे 8.2 की रेटिंग मिली है।
नौवें नंबर पर साल 2015 में आई फिल्म Baahubali: The Beginning मौजूद है, जिसे IMDb पर 8 की रेटिंग हासिल हुई है। वहीं इस टॉप 10 लिस्ट का आखिरी स्थान तेलुगु भाषा की फिल्म Itlu Amma को मिला है, जिसकी IMDb रेटिंग 8.2 है।
यह भी पढ़ें: कब है Panchayat Season 5 की रिलीजिंग! शादी के बंधन में बंध जाएंगे सचिव जी-रिंकी? क्या होगी बनराकस की नई चाल