अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो सिर्फ डराए ही नहीं बल्कि दिमाग पर भी गहरी छाप छोड़ जाए, तो यह फिल्म आपके लिए है. जबरदस्त सस्पेंस, खौफनाक माहौल और 7 से ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग वाली यह मूवी करीब दो घंटे तक आपको अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देगी. खास बात यह है कि इसका आखिरी सीन ऐसा है, जो देखने वालों को चौंका देता है.
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अब तक कई ऐसी हॉरर-थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं, जिन्होंने दर्शकों को हैरान किया है. ऐसे में हाल ही में ओटीटी पर एक नई फिल्म रिलीज हुई है, जिसकी कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम Dies Irae है.
‘Dies Irae’ एक मलयालम हॉरर फिल्म है, जिसमें प्रणव मोहनलाल, शाइन टॉम चाको, सुष्मिता भट्ट, गिबिन गोपीनाथ और जया कुरुप अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. इस फिल्म ने 31 अक्टूबर 2025 को हैलोवीन के मौके पर सिनेमाघरों में एंट्री ली थी.
रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस दी और यह 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई.
कहानी की बात करें तो फिल्म का फोकस रोहन शंकर नाम के किरदार पर है, जो एक अमेरिकी-भारतीय आर्किटेक्ट है. एक पुराने क्लासमेट की मौत के बाद उसकी जिंदगी में अजीब और डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं, जो उसे मानसिक रूप से झकझोर कर रख देती हैं.
फिल्म की शुरुआत कणी नाम की लड़की की रहस्यमयी मौत से होती है. कहा जाता है कि उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी थी. लेकिन इस घटना के बाद रोहन के घर में अजीब हरकतें होने लगती हैं. उसे महसूस होता है कि हर रात कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है.
रोहन को शक होता है कि कणी की आत्मा ही इन घटनाओं के पीछे है. सच्चाई जानने के लिए वह खुद इस रहस्य की तह तक जाने की कोशिश करता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सस्पेंस गहराता जाता है और जब क्लाइमैक्स में राज खुलता है, तो दर्शक हैरान रह जाते हैं. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो वाकई दिल दहला देने वाले हैं. मलयालम भाषा में बनी ‘Dies Irae’ में हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है. करीब 1 घंटा 52 मिनट की यह फिल्म एक पल के लिए भी ध्यान भटकने नहीं देती.
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो यह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. हाल ही में ‘Dies Irae’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है और शुरुआत में यह टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल रही थी. यह फिल्म साउथ की भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी देखी जा सकती है. IMDb पर इसे 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है.
इसे भी देखें:
यह भी पढ़ें: 17 दिसंबर के लॉन्च से पहले OnePlus 15R की भारत में कीमत लीक, जानें अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स