हॉरर फिल्मों का क्रेज एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है. लोग ऐसी फिल्में देखने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं, भले ही बाद में डर से उनकी नींद क्यों न उड़ जाए. इसी ट्रेंड के बीच एक दिलचस्प सस्पेंस और साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध है, जिसे आप एकदम फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म का नाम है ‘बिगिनिंग’, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक रोमांच और दहशत में डुबो देती है.
तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की दमदार कहानी और मजबूत स्क्रिप्ट ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. फिल्म का केंद्र एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है, जिसके जीवन में घटने वाली भयावह घटनाओं के इर्द-गिर्द यह कहानी घुमती है. हर सीन में सस्पेंस का नया पन्ना खुलता है और अंत आते-आते कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती है.
आनंद एकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विनीत श्रीनिवासन, सूरज वेंजरामुडु, गौरी किशन और दर्शन राजेंद्रन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. ‘बिगिनिंग’ को 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 1 घंटे 51 मिनट लंबी इस फिल्म को IMDb पर 6.8/10 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: सस्ता फोन लेकर आ रहा ये पॉपुलर ब्रांड, नए डिजाइन के साथ मिलेगा AI असिस्टेंट Aivana 2.0
कहानी की बात करें तो यह फिल्म जोसेफ नाम के एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर पर आधारित है. अपने करियर के दौरान एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रहने की वजह से वह अफसोस में जीता है और इसी कारण केरल के एक दूर-दराज गांव में जाकर खुद को अकेला कर लेता है. इसी बीच गांव में विनोद नाम का एक युवक आता है, जिसके अतीत में छिपे रहस्य किसी न किसी तरह जोसेफ के अतीत से जुड़े हैं.
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, गांव में रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं. रात में सुनाई देने वाली अजीब आवाजें, घर में किसी के घूमने का आभास और अचानक एक महिला की लाश मिलना, ऐसी बहुत सी चीजें सबको परेशान कर देती हैं. जोसेफ अपने अनुभवों के दम पर मामले को सुलझाने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे-जैसे वह गहराई में जाता है, विनोद के अतीत से जुड़े चौंकाने वाले सच सामने आते हैं.
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इन हत्याओं के पीछे किसी इंसान का दिमाग है या ये कोई अलौकिक शक्तियां हैं? यही रहस्य दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखता है. फिल्म में डर और थ्रिल को बढ़ाने के लिए रात के सन्नाटे, बुझती लाइटें और दिल दहला देने वाली आवाजों का इस्तेमाल किया गया है, जो माहौल को और भी डरावना बनाते हैं. क्लाइमेक्स इतना अप्रत्याशित है कि कोई भी आसानी से अंदाजा नहीं लगा सकता.