1 घंटा 45 मिनट की फिल्म में खुलेआम हुआ भयानक अपराध, ये कोर्टरूम ड्रामा सन्न कर देगा दिमाग, बढ़िया है रेटिंग

Updated on 12-Nov-2025

आज हम इसी साल रिलीज हुई मिडसाउथ की एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं. यह केवल एक कानूनी कहानी नहीं है, बल्कि यह एक मां के दर्द, उसकी पीड़ा और न्याय के लिए उसके संघर्ष को गहराई से उजागर करती है. यह फिल्म उस महिला की इमोशनल जर्नी को सामने लाती है, जो अपनी मासूम बेटी के साथ हुए घिनौने अपराध के बाद कानून पर से भरोसा खो बैठती है और आखिरकार खुद न्याय करने का कदम उठाती है. आज हम आपको इस फिल्म की पूरी कहानी, इसके कलाकारों के शानदार अभिनय और इसकी उपलब्धता के बारे में बताएंगे.

फिल्म की कहानी

कहानी निवेदिता नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सात साल की बेटी के साथ एक घिनौना अपराध घटित होता है. वह न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाती है, लेकिन जब सिस्टम से उसे कोई सहारा नहीं मिलता, तो वह खुद कार्रवाई करने का फैसला करती है और खुलेआम अपराधी को गोली मार देती है. इसके बाद उस पर मुकदमा चलता है, और उसका केस भरत हनुमंत नाम का वकील लड़ता है. कोर्टरूम के अंदर और बाहर उठते सवाल और भावनात्मक तूफ़ान इस फिल्म को गहराई से जोड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: हॉरर के साथ सस्पेंस-थ्रिलर का तड़का लगाती है 8 एपिसोड वाली ये सीरीज, IMDb पर 7.2 रेटिंग, इस ओटीटी पर मौजूद

फिल्म की कास्ट

यहां हम बात कर रहे हैं ‘युद्धकांड चैप्टर-2’ की, जिसमें अर्चना जोइस ने एक टूटी हुई मां के किरदार में अपनी दिल दहला देने वाली परफॉर्मेंस दी है. उनकी आंखों का दर्द और डायलॉग्स की सादगी दर्शकों के दिल में उतर जाती है. कृष्णा अजय राव ने एक दृढ़, संवेदनशील और शांत वकील के रूप में बेहतरीन एक्टिंग की है. वहीं प्रकाश बेलावाड़ी ने सीनियर वकील की भूमिका में अनुभव और गंभीरता दिखाई है.

IMDb रेटिंग

‘युद्धकांड चैप्टर-2’ को IMDb पर 6.9 की रेटिंग मिली है. समीक्षकों और दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि इंसाफ, कानून और नैतिकता पर गहरी सोच पैदा करती है. एक मां की तकलीफ, समाज की चुप्पी और न्याय व्यवस्था की खामियों को जिस संवेदनशीलता से दिखाया गया है, वह दर्शकों को अंदर तक झकझोर देती है.

कहां देखें

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का प्रीमियर 20 जून 2025 को हुआ था. फिलहाल यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जहां आप इसे हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 1 रुपये में महीने भर 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SIM कार्ड भी, बस इस तारीख तक है मौक़ा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :