सोनी इंडिया ने बुधवार को SA-D40 और SA-D20 स्पीकर लॉन्च किए. जिनकी कीमत क्रमश 8,490 और और 7,490 रुपये निर्धारित की गई है. SA-D40 4.1-चैनल सराउंड साउंड सिस्टम और 80 वॉट बिजली उत्पादन से लैस है, जबकि SA-D20 2.1-चैनल सराउंड साउंड सिस्टम और 60 वॉट बिजली उत्पादन के साथ आता है.
कंपनी ने दावा किया है कि दोनों स्पीकर भारत के लोकप्रिय संगीत को देखते हुए बनाए गए हैं.
दोनों डिवाइस ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस कनेक्टिविटी का समर्थन करते हैं. आसानी से कनेक्शन के लिए स्पीकर को आठ ब्लूटूथ डिवाइसों से जोड़ा जा सकता है.
SA-D40 और SA-D20 स्पीकर रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं.
ये उपकरण सभी सोनी केंद्रों और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं.