अब अपना खुद को एंटरटेनमेंट ज़ोन तैयार करना काफी आम हो गया है और कोविड-19 महामारी से उत्पन्न लॉकडाउन और पोस्ट-लॉकडाउन हालातों में तो खासतौर से इनका चलन बढ़ा है। घरों में रहने की मजबूरी ने लोगों को खुद का मनोरंजन करने और अपने आपको प्रोत्साहित करने के नए-नए तौर-तरीके तलाशने को प्रेरित किया। अगर आप भी सही मायने में संगीत प्रेमी हैं और अपने पर्सनल एंटरटेनमेंट अनुभव को बेहतर बनाने को उत्सुक हैं, तो निम्न वायरलैस ईयरबड्स ले सकते हैं जो वॉयस असिस्टैंस तथा टच कंट्रोल के साथ आते हैं।
ये ईयरबड्स ऐसी साउंड के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं कि आपको हर काम बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। ये खासतौर से उन फिटनैस प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो अपने वर्कआउट रूटीन को बढ़ाना चाहते हैं, अधिक भारी वज़न उठाना चाहते हैं या फिर हर दिन कुछ न कुछ नया कर अपने आपको ही सुखद आश्चर्य में डालने का इरादा रखते हैं। यह IPX4 रेटेड और पसीना एवं मौसम रोधी है। बोस साउंडस्पोर्ट फ्री पर कॉल्स मैनेज करना आसान है, यहां तक कि वर्कआउट के दौरान भी आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक और पूरी चार्ज होने पर 10 घंटे तक चल सकती है। इस डिवाइस की सबसे आकर्षक खूबी है ‘फाइंड माइ बड्स’ फंक्शन। यानी आप अपने फोन पर बोस कनेक्ट ऍप के जरिए इस फीचर की मदद से अपने ईयरबड्स ट्रैक कर सकते हैं। ऍप आपके ईयरबड्स की आखिरी लोकेशन बताती है और इस तरह आसानी से बड्स तक पहुंचा जा सकता है! साथ ही आप इसकी मदद से संगीत सुनने के अलावा कॉल कर सकते हैं, वॉल्यूम बदल सकते हैं, ट्रैक्स प्ले/पॉज़ कर सकते हैं या फिर सीरी, गूगल असिस्टैंट को एक्सेस करने के अलावा अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
सेनहाइज़र मोमेंटम सही मायने में वायरलैस है और यह आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। मोमेंटम में आपको मिलता है कनेक्टिविटी, डिजाइन और परफॉरमेंस का शानदार मेल। यह ब्रैंड की ओर से पेश सेकंड जेनरेशन ट्रू वायरलैस स्टीरियो ईयरफोन है जो शानदार साउंड क्वालिटी के साथ उपलब्ध है। इसमें ऑटो-पॉज़/प्ले और ऑटो ऑन/ऑफ फंक्शन की सुविधा है। कान से हटाते ही म्युज़िक रुक जाता है और कान में वापस लगाते ही फिर शुरू हो जाता है। केस में ईयरफोन को रखते ही ये अपने आप ऑफ हो जाते हैं और जब आप इन्हें केस से निकालकर अपने कानों में लगाते हैं तो ये खुद ही ऑन हो जाते हैं।
इसके अलावा, इनमें टू-माइ बीम टैक्नोलॉजी भी है जो आपको आसपास के बारे में जागरूक रखती है, और आप बिना इन्हें कानों से हटाए ही बातचीत सुन सकते हैं और दूसरों के साथ बातचीत कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने फोन पर वॉयस असिस्टैंट तक सुगमता से पहुंच सकते हैं और इसका टच ऑपरेशन भी आसान है। इसी तरह, इसके इन्ट्यूटिव कंट्रोल को इस्तेमाल करना भी आसान है। यह IPX4 रेटिंग प्राप्त टिकाऊ उत्पाद है। लेकिन इसका चार्जिंग केस भारी है जो ईयरबड के आधुनिक डिजाइन से मेल नहीं खाता और काफी हद तक इसे पारंपरिक माना जा सकता है। यह सिलिकॉन ईयर एडैप्टर सैट्स (XS, S, M, L), चार्जिंग केस, 20 सेमी यूएसबी-सी चार्जिंग केबल, यूज़र मैनुअल्स के साथ आता है।