Apple AirPods Pro 3 with worlds best ANC and heart rate sensing Launched
Apple ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है, Cupertino स्थित एप्पल हेडक्वार्टर में 2025 का “Awe Dropping Event” ग्लोबल ऑडियंस के सामने नए AirPods Pro 3 के लॉन्च के साथ इतिहास बन गया है। इस खास मौके पर Apple ने सिर्फ़ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि ऑडियो एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करने वाला क्रांतिकारी डिवाइस लॉन्च कर दिया है।
AirPods Pro 3 की लॉन्चिंग ने इवेंट में आते ही दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। नया वर्ज़न अपने बेहतरीन 10 घंटे के बैटरी बैकअप, एक्स्ट्रा कंफर्ट फिट और IP57 स्वेट-रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ सामने आया, जो म्यूजिक लवर्स, जिम-goers और कम्युटर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। कंपनी ने इस बार लाइफ–चेंजिंग रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर भी पेश किया, इसका मतलब है कि अब भाषा की दीवारें गिरनी तय हैं और दुनिया सच में एक गांव बनती नजर आ रही है।
लॉन्च के दौरान Apple ने बताया कि AirPods Pro 3 हर एक यूज़र की ज़रूरत को बेहतर ढंग से समझता है, हेल्थ की फिक्र कर रहे यूजर्स के लिए हार्ट–रेट ट्रैकिंग फंक्शन, और वर्क या प्ले के दौरान बिना रुकावट लंबा म्यूजिक, दोनों ही बातें इसमें शामिल हैं। यह पेशकश सिंगल चार्ज में 10 घंटे चलने का वादा करती है और आज से $249 डॉलर की कीमत पर प्री–ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। भारत में इसकी शुरूआती कीमत 25900 रुपये से शुरू होती है।
Apple के प्रमुखों ने स्टेज पर आकर कहा कि AirPods Pro 3 सिर्फ ईयरबड्स नहीं, बल्कि इंसानी कनेक्टिविटी और टेक्नोलॉजिकल सादगी की नई मिसाल हैं। इस लॉन्च के साथ Apple ने ये भी साबित किया है कि वो सिर्फ प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि इंसानी जिंदगी को बेहतर बनाने वाले एक्सपीरियंस बनाना जानता है।
यह भी पढ़ें: 7000mAh की ताबड़तोड़ बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये वाला फोन.. मिलता है 50MP का दमदार कैमरा