YouTube AI likeness detection tool
आज अचानक YouTube के डाउन होने से भारत समेत कई देशों में यूज़र्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो प्ले न होना, ऐप खुलने में दिक्कत और वेबसाइट के बार-बार रिफ्रेश होने जैसी समस्याएं सामने आईं। DownDetector के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में YouTube को लेकर करीब 2100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि अमेरिका में यह संख्या 7000 के पार पहुंच गई।
कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत करते हुए बताया कि YouTube ऐप और वेब दोनों ही सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। कुछ लोगों के लिए वीडियो लोड ही नहीं हो रहे थे, तो कई यूज़र्स को लॉगिन और बफरिंग की समस्या झेलनी पड़ी। DownDetector के लाइव ग्राफ में साफ देखा गया कि कुछ ही मिनटों में शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ी, जिससे यह साफ हो गया कि दिक्कत किसी एक जगह तक सीमित नहीं थी।
फिलहाल YouTube की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यूज़र्स लगातार अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर ऐसी टेक्निकल दिक्कतें सर्वर इश्यू या बैकएंड अपडेट की वजह से होती हैं। जैसे ही सर्विस पूरी तरह बहाल होगी, स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद है।