अगर आप WhatsApp यूज करते हैं लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूज करने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देगा. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करती रहती है. यह नया फीचर भी उसी का हिस्सा है.
लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन के टियर डाउन से पता चला है कि जल्द ही यूजर्स अपने प्राइमरी डिवाइस पर भी अपने अकाउंट से लॉगआउट कर सकेंगे. यानी, आप WhatsApp से ब्रेक ले सकते हैं या दूसरा अकाउंट यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप का डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Android Authority और AssembleDebug ने WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.17.37 के टियर डाउन में एक नया लॉगआउट ऑप्शन स्पॉट किया है. हालांकि, अभी यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है या कंपनी इसे इंटरनली टेस्ट कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑप्शन Settings > Account में मिलेगा.
कंपनी जो फीचर टेस्ट कर रही है उसके अनुसार नया लॉगआउट फीचर यूजर्स को तीन ऑप्शन्स देता है:
अगर आप Keep all Data & preferences चुनते हैं तो WhatsApp आपको अकाउंट से लॉगआउट कर देगा, लेकिन आपके चैट्स और मीडिया फोन पर रहेंगे. दोबारा लॉगिन करते ही आप अपने सारे कंटेंट को फटाफट एक्सेस कर पाएंगे.
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है, जो WhatsApp से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं. लेकिन, वह अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं करना चाहते हैं. अभी WhatsApp जैसे कई मॉडर्न मैसेजिंग ऐप्स में “लॉगआउट” का ऑप्शन नहीं है. अगर आप ऐप को थोड़े समय के लिए यूज नहीं करना चाहते तो आपको इसे अनइंस्टॉल करना पड़ता है जो झंझट भरा काम है.
इस नए फीचर से यूजर्स आसानी से लॉगआउट कर सकते हैं और जब चाहें वापस लॉगिन कर सकते हैं.
फिलहाल, WhatsApp ने इस नए लॉगआउट बटन की रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, उम्मीद है कि यह पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा और फिर स्टेबल रिलीज चैनल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम