WhatsApp Nearby Share
WhatsApp दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है ताकि यूजर्स का चैटिंग अनुभव और भी आसान और मजेदार बन सके. अब व्हाट्सएप एक ऐसा अपडेट लाने जा रहा है जो स्टिकर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा.
अभी तक व्हाट्सएप पर यूजर्स किसी भी इमेज से स्टिकर बना सकते थे, लेकिन उसे सेव करने के लिए पहले उसे किसी चैट में भेजना पड़ता था. यानी अगर आप केवल स्टिकर सेव करना चाहते हैं तो भी उसे किसी न किसी को भेजना जरूरी था. यह प्रक्रिया कई बार यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बनती थी. लेकिन अब जो नया अपडेट आ रहा है वह इस समस्या को खत्म कर देगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी कोई यूजर नया स्टिकर बनाएगा तो उसके बाद एक नई विंडो दिखाई देगी. इस विंडो में यूजर्स को तीन विकल्प मिलेंगे:
इससे स्टिकर को मैनेज और ऑर्गनाइज़ करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. साथ ही, बातचीत के दौरान बार-बार बिना जरूरत वाले स्टिकर भेजने की झंझट भी खत्म हो जाएगी.
यह नया फीचर सबसे पहले व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्ज़न 2.25.24.23 में देखा गया है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम से जुड़ने वाले यूजर्स ही इस फीचर का शुरुआती अनुभव ले पा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट्स में इसका बड़ा रोलआउट किया जाएगा.
भारत समेत दुनियाभर के व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह फीचर काफी सुविधाजनक साबित होगा. अब उन्हें स्टिकर सेव करने के लिए किसी चैट में भेजने की मजबूरी नहीं होगी. यूजर्स पहले से अपने मनपसंद स्टिकर पैक तैयार कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर न सिर्फ चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा बल्कि समय की भी बचत करेगा.
यह भी पढ़ें: Realme 15T Launched: 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया धुरंधर फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च