खुशखबरी! WhatsApp में आ रहा वो फीचर..जिसकी थी सबसे ज्यादा मांग, इन यूजर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले!

Updated on 19-Jan-2026

WhatsApp Web का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं. लेकिन जब ग्रुप कॉल करनी होती है, तो बार-बार फोन उठाना पड़ता है. अब WhatsApp Web के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp जल्द ही वेब यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाने वाला है जो आपके चैटिंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा. अब आपको Zoom या Google Meet की जरूरत शायद कम पड़े, क्योंकि ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग का मजा अब सीधे आपके ब्राउजर पर मिलने वाला है. यह नया अपडेट वर्क फ्रॉम होम और मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.

WhatsApp Web पर ग्रुप कॉलिंग का सपोर्ट

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp वेब पर ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए सपोर्ट ऐड करने की योजना बना रहा है. यह अपडेट, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह अभी डेवलपमेंट में है, WhatsApp को वेब ब्राउजर से एक्सेस करने वाले यूजर्स को लगभग उसी लेवल की ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फंक्शनलिटी का एक्सपीरियंस करने की अनुमति देगा जो मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए अवेलेबल स्टैंडअलोन वर्जन्स में मिलती है.

इसके पीछे का आइडिया कथित तौर पर उन लोगों के लिए ग्रेटर फ्लेक्सिबिलिटी देना है जो शेयर्ड या मल्टीपल डिवाइसेज का उपयोग करते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स कनेक्टेड रह सकें और अपने कम्युनिकेशंस को एफिशिएंटली मैनेज कर सकें, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हों.

WABetaInfo की रिपोर्ट

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp वेब पर यूजर एक्सपीरियंस को रिफाइन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, संभवतः इसलिए कि यह ग्रुप कॉलिंग अपडेट के साथ अन्य प्लेटफॉर्म्स के बराबर हो सके. यह इसे Zoom और Google Meet जैसी डेडिकेटेड सर्विसेज के साथ नॉर्मली एसोसिएट किए जाने वाले फीचर्स प्रोवाइड करने के एक कदम और करीब लाता है.

रिपोर्ट में, पॉपुलर WhatsApp फीचर्स ट्रैकिंग वेबसाइट मेंशन करती है कि WhatsApp मोबाइल वर्जन के समान पार्टिसिपेंट लिमिट को 32 तक कैप करना चुन सकता है, लेकिन यह अधिक स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ 8 या 16 के साथ शुरू हो सकता है. फिलहाल किसी भी लिमिट को WhatsApp द्वारा कन्फर्म किया जाना बाकी है.

कॉल लिंक्स और ग्रुप इनविटेशन

वेब पर ग्रुप कॉल्स को अन्य नाइसिटीज (niceties) द्वारा कॉम्प्लीमेंट किया जा सकता है जैसे कि सीधे ग्रुप चैट्स से कॉल लिंक्स क्रिएट करने की एबिलिटी. यह उम्मीद की जाती है कि यूजर्स लोगों को कॉल में ज्वाइन करने के लिए शेयरेबल लिंक्स जेनरेट कर सकेंगे, जो पोटेंशियली ग्रुप कॉल्स में ज्वाइनिंग और ऑर्गेनाइजिंग को अधिक कन्वीनिएंट बना देगा, विशेष रूप से बड़े ग्रुप्स के लिए. एक लिंक जेनरेट करके, यूजर्स पार्टिसिपेंट्स को इनवाइट कर सकते हैं भले ही वे अभी चैट में एक्टिव न हों, जो सभी को एक साथ लाने के प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करता है.

कॉल शेड्यूलिंग फीचर

WhatsApp कथित तौर पर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए कॉल शेड्यूलिंग भी डेवलप कर रहा है. यूजर्स इसके साथ शेड्यूल्ड कॉल्स के लिए एक नाम, डिस्क्रिप्शन और एप्रोक्सीमेट स्टार्ट और एंड टाइम सेट करने में सक्षम होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉल शेड्यूल करने का मतलब यह नहीं है कि यह ऑटोमैटिकली शुरू हो जाएगा.

इसके बजाय, WhatsApp Web एक इवेंट क्रिएट कर सकता है जिसे पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर किया जा सकता है, ताकि सभी को पता चल सके कि कॉल कब होने वाला है. कॉल लिंक्स की तरह, यूजर्स यह स्पेसिफाई करने में सक्षम हो सकते हैं कि शेड्यूल्ड कॉल वॉयस के लिए है या वीडियो के लिए. यह शेड्यूलिंग फीचर एडवांस में मीटिंग्स या इवेंट्स को कोर्डिनेट करने के लिए विशेष रूप से यूजफुल है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी इनवाइटीज़ इन्फॉर्म्ड और प्रिपेयर्ड हैं.

कब होगा लॉन्च?

ये अपकमिंग फीचर्स, चाहे ग्रुप कॉलिंग हो या कॉल लिंक्स, या शेड्यूलिंग, अभी भी डेवलपमेंट के तहत हैं और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. WhatsApp ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि ये फीचर्स डेवलपमेंट में हैं, इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि रिपोर्ट को पूरी तरह मानने से पहले ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें: OTT पर आ गई बह्मानंदम की नई कॉमेडी मूवी, लाशों की अदला-बदली..पहले सीन से लगाने लगेंगे ठहाके, हंसते-हंसते पेट करेगा दर्द

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :