बिना WhatsApp नंबर शेयर किए होगी चैटिंग, कंपनी का धांसू फीचर, जानें कैसे करता है काम

Updated on 03-Jun-2025
HIGHLIGHTS

नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है WhatsApp

WhatsApp के नए फीचर से नंबर हाइड की सुविधा

WhatsApp यूजरनेम सेट करने की देगा सुविधा

अभी फीचर की चल रही है टेस्टिंग

सालों से फ्री सर्विस देने वाला WhatsApp हर साल नए फीचर्स लाता है. डिसअपीयरिंग मैसेजेस, चैट लॉक, कंपैनियन डिवाइस सपोर्ट जैसे फीचर्स को कंपनी ने पहले ही लॉन्च कर दिया है. अब एक और ऐसा फीचर आ रहा है, जो चैटिंग का तरीका बदल देगा. इससे WhatsApp यूजर अपना फोन नंबर हाइड कर पाएंगे.

WhatsApp यूजरनेम: फोन नंबर छिपाने का नया तरीका

WhatsApp पहली बार यूजरनेम फीचर टेस्ट कर रहा है. जिससे आप अपना फोन नंबर शेयर किए बिना चैट कर सकेंगे. यह लंबे समय से यूजर्स की डिमांड थी और अब यह सच होने जा रहा है. WABetaInfo ने WhatsApp के हालिया बीटा वर्ज़न (2.24.18.2) में इस फीचर को स्पॉट किया. जिससे पता चलता है कि कंपनी इंटरफेस और रूल्स की टेस्टिंग में जुटी है. अभी यह पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द रोलआउट होने के संकेत हैं.

क्या बदलेगा?

  • यूजरनेम क्रिएट करें: Telegram या Instagram की तरह, आप एक यूनिक हैंडल (यूजरनेम) बना सकेंगे.
  • फोन नंबर छिपाएं: जिन नए यूजर्स के पास आपका नंबर नहीं है, वो सिर्फ आपका यूजरनेम देखेंगे. यह ग्रुप चैट्स या नए लोगों से कनेक्ट करने में खास तौर पर हेल्पफुल होगा.
  • प्राइवेसी बूस्ट: पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर किए बिना आप ज्यादा फ्रीली चैट कर सकेंगे.
  • यूजरनेम के रूल्स: सिक्योर और सिंपल

WhatsApp ने यूजरनेम के लिए कुछ रूल्स सेट किए हैं, ताकि सब कुछ सेफ और यूज़र-फ्रेंडली रह सके. इसके लिए यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना जरूरी है. इसके अलावा यह “www” से शुरू नहीं हो सकता. यूजर्स सिर्फ लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स, अंडरस्कोर (_) और पीरियड्स (.) यूज़ कर सकते हैं. यूजरनेम अप्रूव होने पर आपको कन्फेटी एनिमेशन दिखेगा, जो कन्फर्मेशन का मजेदार तरीका है.

अगर आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं, तो WhatsApp इसे छिपाएगा नहीं. आपके चैट्स में एक सिस्टम मैसेज दिखेगा, जैसे प्रोफाइल पिक्चर या नंबर चेंज होने पर दिखता है. अभी यह साफ नहीं है कि WhatsApp मौजूदा कॉन्टैक्ट्स से नंबर छिपाने का ऑप्शन देगा या नहीं. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए यूजर्स जो आपके नंबर नहीं जानते है वो सिर्फ यूजरनेम देखेंगे. अगले कुछ हफ्तों में टेस्टिंग के दौरान और डिटेल्स सामने आएंगी.

एक्स्ट्रा फीचर: यूजरनेम अवेलेबिलिटी चेकर

WhatsApp Web के फ्यूचर अपडेट में एक टूल आएगा, जिससे आप चेक कर सकेंगे कि आपका पसंदीदा यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं. यह फीचर यूजरनेम सेलेक्ट करने को आसान बनाएगा.

कब आएगा यह फीचर?

अभी यूजरनेम फीचर की ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं है, लेकिन डेवलपमेंट के फाइनल स्टेज में होने से लगता है कि 2025 के मिड तक ये रोलआउट हो सकता है. WhatsApp का यह कदम Telegram जैसे प्लेटफॉर्म्स से कॉम्पिटिशन को जवाब है, जहां यूजरनेम पहले से पॉपुलर हैं.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :