WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है. WhatsApp ने यूजर्स के लिए 4 नए फीचर्स को लॉन्च किया है. Meta की ओर से लॉन्च किए गए इन फीचर्स में म्यूजिक स्टिकर्स, कस्टम लेआउट्स, फोटो स्टिकर्स और Add Yours प्रॉम्प्ट शामिल हैं. ये अपडेट्स अगले कुछ महीनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होंगे.
ये फीचर्स आपके WhatsApp Status को अगले लेवल पर ले जाएंगे. Meta ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा, “हम WhatsApp Status के लिए चार नए फीचर्स ला रहे हैं, जो आपको कॉलेजिंग, म्यूजिक और स्टिकर्स के जरिए अपनी बात कहने का नया तरीका देंगे.”
WhatsApp का नया लेआउट फीचर आपको ऐप के अंदर ही फोटो कॉलाज बनाने की सुविधा देता है. आप अधिकतम छह फोटो चुन सकते हैं. फिर बिल्ट-इन एडिटिंग टूल्स के जरिए उन्हें अपनी पसंद के लेआउट में अरेंज कर सकते हैं.
यह फीचर इवेंट्स, ट्रिप्स, या डेली लाइफ के स्नैपशॉट्स को ज्यादा विज़ुअली अट्रैक्टिव तरीके से शेयर करने के लिए परफेक्ट है, बिल्कुल Instagram की तरह. चाहे आप किसी पार्टी की तस्वीरें शेयर करें या ट्रैवल मेमोरी, ये कॉलाज आपके Status को स्टैंडआउट बनाएगा.
WhatsApp ने हाल ही में Instagram की तरह Status के लिए म्यूजिक सपोर्ट रोल आउट किया है. More with Music फीचर के साथ आप किसी सॉन्ग को डायरेक्ट अपने Status के तौर पर पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, म्यूजिक स्टिकर्स की मदद से आप अपनी फेवरेट ट्रैक को किसी फोटो या सेल्फी पर ओवरले कर सकते हैं.
इससे एक साधारण तस्वीर डायनामिक ऑडियो-विज़ुअल पोस्ट बन जाएगी. आप वर्टिकल, हॉरिज़ॉन्टल, आर्टवर्क-बेस्ड, या कैसेट-स्टाइल म्यूज़िक स्टिकर लेआउट्स चुन सकते हैं. Instagram के म्यूज़िक कैटलॉग से ढेर सारे आर्टिस्ट्स, जॉनर्स, और ट्रैक्स उपलब्ध होंगे, ताकि हर मूड के लिए परफेक्ट सॉन्ग मिले.
फोटो स्टिकर्स फीचर के साथ आप किसी भी फोटो को कस्टम स्टिकर में बदल सकते हैं. इस स्टिकर को रिसाइज, क्रॉप या अपनी पसंद के शेप में एडिट करके Status पर ऐड कर सकते हैं. Meta का कहना है, “अपनी फोटो को स्टिकर में बदलें और Status पर ऐड करें. आप इसे सही साइज़ और शेप में एडिट कर सकते हैं.” चाहे वो सेल्फी हो, पेट की फोटो हो, या कोई मज़ेदार मोमेंट, यह फीचर आपके Status को और पर्सनल और क्रिएटिव बनाएगा.
Instagram और Facebook से इंस्पायर्ड Add Yours फीचर WhatsApp Status में कोलैबोरेटिव ट्विस्ट लाता है. आप किसी फोटो या वीडियो के साथ “Best coffee moment” या “Throwback pic” जैसे प्रॉम्प्ट्स पोस्ट कर सकते हैं. जिससे आपके कॉन्टैक्ट्स अपने जवाब में अपनी फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp इस चेन का ओरिजिन ट्रैक नहीं करता, यानी कोई नहीं देख पाएगा कि थ्रेड किसने शुरू किया, जो प्राइवेसी को बनाए रखता है. ये फीचर दोस्तों के बीच चेन ऑफ इंगेजमेंट क्रिएट करता है, जिससे Status और मज़ेदार हो जाता है.
Meta ने बताया कि ये नए फीचर्स WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी-फर्स्ट अप्रोच को बरकरार रखते हुए पर्सनल एक्सप्रेशन को बढ़ाएंगे. Status अपडेट्स सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स देख सकते हैं, और वो भी पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होते हैं. ये फीचर्स जल्द रोल आउट होने शुरू होंगे और अगले कुछ महीनों में सभी Android और iOS यूजर्स के लिए जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम