WhatsApp कॉल का करते हैं इस्तेमाल? अब एडवांस में कर पाएंगे प्लानिंग, फीचर्स जान बल्ले-बल्ले हो जाएगा दिल

Updated on 19-Aug-2025

WhatsApp अपने तीन अरब से ज्यादा ग्लोबल यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स जारी कर रहा है, ताकि उनका अनुभव और सहज और बेहतर हो सके. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस बार अपने कॉलिंग सर्विस को अपग्रेड किया है. कंपनी ने कॉल शेड्यूलिंग और नए एक्सप्रेशन टूल्स पेश किए हैं, जिनकी मदद से ग्रुप कॉल्स की प्लानिंग करना और बातचीत के दौरान अपनी भावनाओं को व्यक्त करना आसान हो गया है.

Call Scheduling फीचर लॉन्च

सबसे पहले बात करते हैं Call Scheduling फीचर की. अब WhatsApp यूजर्स सीधे Calls टैब से + बटन पर टैप करके “Schedule call” का विकल्प चुन सकते हैं. इस फीचर के जरिए कोई भी यूजर एडवांस में ग्रुप कॉल की योजना बना सकता है और उसमें शामिल होने के लिए किसी व्यक्ति या ग्रुप को इनवाइट कर सकता है.

इतना ही नहीं, Calls टैब पर सभी आगामी कॉल्स की लिस्ट भी देखने और मैनेज करने की सुविधा दी गई है. हर शेड्यूल्ड कॉल के लिए यूजर्स को कॉल लिंक और अटेंडी लिस्ट मिलेगी, जिसे वे अपने पर्सनल कैलेंडर में सेव कर सकते हैं या दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब कॉल शुरू होने का समय होगा, तो सभी प्रतिभागियों को नोटिफिकेशन मिलेगा और कॉल क्रिएटर को तुरंत जानकारी होगी जब कोई नया सदस्य कॉल में शामिल होगा.

WhatsApp ने इस बार कॉलिंग अनुभव को सिर्फ शेड्यूलिंग तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि बातचीत को और व्यवस्थित बनाने के लिए नए एक्सप्रेशन फीचर्स भी जोड़े हैं. अब ग्रुप कॉल में कोई भी यूजर “Raise a Hand” कर सकता है, जिससे वह बिना बातचीत को बाधित किए बोलने की इच्छा जता सकता है. इसके अलावा, यूजर्स सीधे रिएक्शन भेजकर भी कॉल में अपनी उपस्थिति और भावनाओं को दिखा सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर बड़ी ग्रुप कॉल्स में काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जहां हर किसी को बोलने का मौका नहीं मिल पाता है.

WhatsApp के ज्यादातर फीचर्स दूसरे ऐप से होते हैं कॉपी

WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta पहले से ही अपने प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई फीचर्स ला चुकी है जो प्रतिद्वंदी ऐप्स पर पहले से उपलब्ध रहे हैं. हाल ही में Meta-owned Instagram ने भी Snapchat और X (पहले Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म्स की तर्ज पर Instagram Maps और Reposts जैसे फीचर्स जारी किए थे.

अब WhatsApp पर Call Scheduling और Reaction जैसे फीचर्स का जुड़ना भी इसी पैटर्न को आगे बढ़ाता है. Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म्स पहले से ही इन सुविधाओं को ऑफर कर रहे थे, और अब WhatsApp ने भी अपने यूजर्स को यह अनुभव देने का निर्णय लिया है.

Meta की यह रणनीति साफ दिखाती है कि कंपनी अपने यूजर्स को उन सभी टूल्स से लैस करना चाहती है जो उन्हें प्रतिद्वंदी ऐप्स पर मिलते हैं, ताकि WhatsApp सिर्फ मैसेजिंग ऐप न रहकर एक फुल-फ्लेज्ड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन सके.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :