WhatsApp ने Chat Filters नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है।
व्हाट्सएप पर चैट फ़िल्टर्स फीचर तेजी से आपके चैट्स को खोजने में आपकी मदद करता है।
फ़िल्टर्स के नाम प्री-सेट हैं और उन्हें बदला नहीं जा सकता।
WhatsApp rolls out chat filters here is how it works
मेसेजिंग ऐप्स की हलचल भारी दुनिया में मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ जुड़ने के लिए एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरा है। यूजर्स हर रोज एक-दूसरे को भर-भरकर ढेरों मेसेजेस भेजते और प्राप्त करते हैं, ऐसे में किसी सटीक बातचीत को खोजना कभी-कभी सुखी घास में सुई को खोजने जैसा लगता है।
लेकिन चिंता न करें! व्हाट्सएप ने Chat Filters नाम के एक सुविधाजनक फीचर की घोषणा की है, जिसे आपके मेसेजिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी बातों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको व्हाट्सएप नए चैट फ़िल्टर्स के बारे में पता होनी चाहियें।
WhatsApp Chat Filters Feature
Chat Filters on WhatsApp
व्हाट्सएप पर चैट फ़िल्टर्स तीन प्री-सेट फ़िल्टर्स; All, Unread और Groups का इस्तेमाल करके तेजी से आपके चैट्स को खोजने में आपकी मदद करता है। जब एक फ़िल्टर को सिलेक्ट किया जाता है तो वह हाईलाइट होता है। फ़िल्टर्स तब तक लागू रहते हैं जब तक कि आप फ़िल्टर व्यू को न बदल दें या व्हाट्सएप को एग्जिट करके दोबारा न खोल लें।
यह ध्यान देना जरूरी है कि फ़िल्टर्स के नाम प्री-सेट हैं और उन्हें बदला नहीं जा सकता। साथ ही फ़िल्टर्स के अंदर चैट्स को री-कैटेगाराइज़ या ऑर्गनाइज़ भी नहीं किया जा सकता है। चैट फ़िल्टर्स वर्तमान में रोल आउट हो रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगा। तो अगर आपको अब तक चैट फ़िल्टर्स का ऑप्शन नहीं मिला है, तो बस थोड़ा इंतज़ार और करें।
WhatsApp Latest Feature
Types of Chat Filters
All: आपके सभी मेसेजेस का डिफ़ॉल्ट व्यू।
Unread: अनरीड फ़िल्टर उन मेसेजेस को दिखाता है जिन्हें या तो आपके द्वारा अनरीड के तौर पर मार्क किया गया है या फिर अब तक खोला नहीं गया है।
Group: यह फ़िल्टर आपके सभी ग्रुप चैट्स को दिखाएगा। साथ ही यह कम्यूनिटीज़ के सबग्रुप्स को भी दिखाएगा। कंपनी के अनुसार यह एक “बेहद रिक्वेस्टेड फीचर” है।
व्हाट्सएप पर चैट फ़िल्टर्स का इस्तेमाल कैसे करें?
1. अपने फोन पर व्हाट्सएप ऐप को खोलें। 2. मेन चैट स्क्रीन के टॉप पर आपको फ़िल्टर्स; All, Unread और Groups देखने को मिलेंगे। जिस भी फ़िल्टर को आप लागू करना चाहते हैं उस पर टैप करने।
इसके अलावा आप फ़िल्टर व्यूज़ के बीच स्विच करने के लिए आप दाएं या बाएं स्वाइप पर भी सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।