WhatsApp का धांसू फीचर, कम रोशनी में भी क्लिक कर पाएंगे बढ़िया फोटो, Android यूजर्स को आएगा मजा

Updated on 29-Jul-2025

WhatsApp यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इससे WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ता है. अब WhatsApp एक नए Night Mode कैमरा फीचर पर काम कर रहा है. इससे वॉट्सऐप का इन-ऐप कैमरा अब कम रोशनी में भी बेहतर क्वालिटी की फोटो ले सकेगा.

आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल Google Play Beta Program के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है. हालांकि, आने वाले हफ्तों में बड़े स्तर पर इसका रोलआउट हो सकता है. आपको बता दें कि किसी भी फीचर को जारी करने से पहले कंपनी उसको चंद यूजर्स (बीटा यूजर्स) के लिए पेश करती है. सक्सेसफुल टेस्टिंग होने के बाद ही सभी यूजर्स के लिए इसको जारी किया जाता है.

एंड्रॉयड बीटा फेज में देखा गया है नया अपडेट

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.22.2 में देखा गया है. इस अपडेट में कुछ यूजर्स के इन-ऐप कैमरा इंटरफेस पर चांद के आकार का एक आइकन दिखाई दे रहा है. यह ऐप द्वारा कम रोशनी का पता लगने पर नजर आता है.

जब यूजर इस आइकन को टैप करता है तो कैमरा ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट के जरिए एक्सपोजर को एडजस्ट करता है और डार्क सीन में नॉइज को कम करता है. यह Night Mode किसी फिल्टर या ओवरले की तरह नहीं है, बल्कि यह कैप्चर से पहले ही इमेज की ब्राइटनेस और डिटेल को बेहतर बनाता है.

फोटो क्लिक करने वक्त ही इम्प्रूव हो जाती है क्वालिटी

इसका मतलब यह है कि फोटो खींचने के बाद नहीं, बल्कि खींचते वक्त ही क्वालिटी इंप्रूव होती है. खासकर इनडोर या नाइट फोटोग्राफी में यह काफी फायदेमंद हो सकता है. फीचर को फिलहाल मैनुअली ऑन करना होता है, यानी यह अपने आप एक्टिव नहीं होता. इससे यूजर को यह तय करने की आजादी मिलती है कि कब Night Mode ऑन करना है और कब नहीं.

हालांकि, भविष्य में WhatsApp इसे ऑटोमैटिक रूप से भी ऑन करने का विकल्प दे सकता है जब लाइट बेहद कम हो. यह नया फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी होगा जो अक्सर WhatsApp कैमरा का इस्तेमाल कर फोटो क्लिक कर सीधा शेयर करते हैं. अब उन्हें किसी थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :