Meta अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लगातार Instagram की तरह अपडेट कर रहा है. अब कंपनी ऐप में एक नया फीचर जोड़ रही है जो Instagram Stories के Question Sticker की तरह काम करेगा. WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी WaBetaInfo के जरिए सामने आई है, जो इस हफ्ते के iOS बीटा वर्जन में कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है.
WaBetaInfo के मुताबिक, WhatsApp का नया Question Sticker फीचर स्टेटस अपडेट्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसका मतलब है कि यूजर अब अपनी फोटो या वीडियो के साथ एक सवाल जोड़ पाएंगे और उनके कॉन्टैक्ट्स उस सवाल का जवाब उसी स्टिकर के जरिए दे पाएंगे.
कंपनी इस फीचर को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च कर रही है, और जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा. ये फीचर दो-तरफा काम करेगा, यानी सवाल पूछने वाला और जवाब देने वाला दोनों ही एक-दूसरे से इंटरैक्ट कर सकते हैं.
यूज़र के पास ये कंट्रोल रहेगा कि वह किन जवाबों को पब्लिकली शेयर करना चाहता है और किन्हें डिलीट रखना है. WhatsApp ने यह भी साफ किया है कि इस फीचर में गोपनीयता पूरी तरह से बनी रहेगी, क्योंकि सभी जवाब एंड-टू-एंड से सुरक्षित रहेंगे. इसका मतलब है कि किसी थर्ड पार्टी या यहां तक कि Meta खुद भी इन रिप्लाईज़ को एक्सेस नहीं कर पाएगा.
Meta पहले ही WhatsApp में कई AI फीचर्स जोड़ चुका है, जिससे अब ऐप पहले से ज्यादा स्मार्ट और इंटरएक्टिव हो गया है. Meta AI असिस्टेंट को चैट्स, ग्रुप्स और सर्च रिज़ल्ट्स में इंटीग्रेट किया जा रहा है. अब यह नया Question Sticker फीचर दिखाता है कि कंपनी WhatsApp को सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि एक सोशल इंटरएक्शन प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है.
WaBetaInfo के अनुसार, WhatsApp iOS 26 के लिए नया डिजाइन इंटरफेस भी टेस्ट कर रहा है, जिसे Liquid Glass कहा जा रहा है. यह नया विज़ुअल इंटरफेस Apple के iOS 26 SDK के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल है और ऐप को iPhone 17 सीरीज जैसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए बेहतर बनाएगा.
Liquid Glass डिजाइन का फोकस ऐप के लुक और एनीमेशन पर है, जिससे WhatsApp अब और भी मॉडर्न और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देगा. Meta इसे फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है, और जल्द ही सभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा.
कुल मिलाकर, WhatsApp अपने नए Question Sticker फीचर और Liquid Glass इंटरफेस के साथ यह साबित कर रहा है कि वह अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि Instagram जैसी इंटरएक्टिव और विज़ुअल एक्सपीरियंस देने वाली ऐप बन चुकी है. आने वाले हफ्तों में यह अपडेट सभी Android और iOS यूज़र्स को मिलने की उम्मीद है.