Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अपने Facebook प्रोफाइल लिंक को सीधे अपने WhatsApp प्रोफाइल में जोड़ने की अनुमति देगा. WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा (वर्जन 2.25.29.16) में देखा गया था और अब यह धीरे-धीरे Apple के TestFlight ऐप के माध्यम से iOS बीटा यूजर्स (वर्जन 25.29.10.70) के लिए भी रोल आउट हो रहा है.
यह नया फीचर यूजर्स को WhatsApp की प्रोफाइल सेटिंग्स के अंदर से ही अपने Facebook अकाउंट का एक सीधा लिंक जोड़ने में सक्षम करेगा. एक बार लिंक जुड़ जाने के बाद, यह आपके WhatsApp प्रोफाइल के कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन सेक्शन में दिखाई देगा, जिससे दूसरे लोग सिर्फ एक टैप में आपके Facebook पेज पर जा सकेंगे.
यह प्रोसेस ठीक वैसा ही है जैसा कि आप पहले से ही Instagram लिंक जोड़ने के लिए करते हैं. जब यह फीचर सभी के लिए रोल आउट हो जाएगा, तो यूजर्स Settings → Profile → Edit में जाकर अपने Facebook प्रोफाइल URL को पेस्ट कर सकेंगे.
WhatsApp ने प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा है. आप यह तय कर सकते हैं कि आपका यह लिंक किसे दिखाई देगा – सभी को (everyone), सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को (only their contacts), या फिर किसी को नहीं (hidden entirely). कंपनी ने कहा है कि यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है और यूजर एक्सपीरियंस के किसी अन्य हिस्से को प्रभावित नहीं करता है.
इस फीचर में एक और दिलचस्प बात है वेरिफिकेशन. आप चाहें तो अपने Facebook लिंक को अनवेरिफाइड रख सकते हैं, या फिर उसे Meta के ‘अकाउंट्स सेंटर’ के जरिए वेरिफाई भी कर सकते हैं.
अनवेरिफाइड लिंक: अगर आप लिंक को वेरिफाई नहीं करते हैं, तो यह आपके प्रोफाइल में एक साधारण क्लिक करने योग्य URL के रूप में दिखाई देगा.
वेरिफाइड लिंक: लेकिन अगर आप इसे वेरिफाई कर लेते हैं, तो आपके WhatsApp प्रोफाइल में आपके नाम के बगल में एक छोटा सा Facebook आइकन दिखाई देगा.
यह वेरिफिकेशन यह पुष्टि करने में मदद करता है कि दोनों अकाउंट एक ही व्यक्ति के हैं, जिससे असली यूजर्स को नकली प्रोफाइल बनाने वालों से अलग पहचानने में मदद मिलती है. हालांकि, यह खुद Facebook अकाउंट की प्रामाणिकता को सर्टिफाई नहीं करता है.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह फीचर आपको और हमें कब तक मिलेगा. जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह फीचर फिलहाल बीटा में है. WhatsApp से उम्मीद है कि वह इस फीचर को धीरे-धीरे रिलीज करेगा. रोलआउट के व्यापक चरण के हिस्से के रूप में कुछ पब्लिक वर्जन का उपयोग करने वाले टेस्टर्स को भी अर्ली एक्सेस मिल सकता है.