WhatsApp में Instagram जैसा फीचर, जानें कैसे काम करेगा ‘Close Friends’ ऑप्शन, जान लें सभी अपडेट

Updated on 01-Sep-2025

WhatsApp Status पर अब आप और भी पर्सनल अपडेट्स शेयर कर पाएंगे, वह भी सिर्फ अपने खास दोस्तों के साथ. Instagram की तरह ही, WhatsApp अब एक नए ‘क्लोज फ्रेंड्स’ फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स अपने स्टेटस को सिर्फ उन चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे जिन्हें वे अपनी क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में जोड़ेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को iOS पर विशेष रूप से अपने “क्लोज फ्रेंड्स” के लिए स्टेटस अपडेट पोस्ट करने की अनुमति दे सकता है. यूजर्स को अपनी पसंद के कॉन्टैक्ट्स को क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में जोड़ने के लिए एक नया ऑप्शन दिखाई देगा. WhatsApp वर्तमान में यूजर्स को डिफ़ॉल्ट रूप से अपने सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ, या दो अन्य ऑडियंस ऑप्शन्स के साथ स्टेटस अपडेट शेयर करने देता है.

क्लोज फ्रेंड्स को चुनने की यह क्षमता एक फीचर ट्रैकर द्वारा देखी गई है और यह Instagram के क्लोज फ्रेंड्स स्टोरीज फीचर के समान दिखाई देती है. एक फीचर ट्रैकर, WABetaInfo ने एक पोस्ट में खुलासा किया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस iOS पर स्टेटस अपडेट के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ने पर काम कर रही है.

यह फीचर कथित तौर पर यूजर्स को स्टेटस अपडेट पोस्ट करने देगा जो केवल “क्लोज फ्रेंड्स” की लिस्ट के लिए ही विजिबल होगा. ट्रैकर का दावा है कि यह फीचर WhatsApp beta for iOS 25.23.10.80 पर डेवलपमेंट के तहत देखा गया था.

फीचर ट्रैकर द्वारा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था, जिसमें स्टेटस अपडेट ऑडियंस मेनू में एक नया Close friends ऑप्शन दिखाया गया है. WABetaInfo के अनुसार, यूजर्स अपने क्लोज फ्रेंड्स के रूप में विशिष्ट कॉन्टैक्ट्स को जोड़ सकेंगे.

मौजूदा ऑप्शन्स से कैसे है अलग?

वर्तमान में, WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट को डिफ़ॉल्ट रूप से अपने सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करने की अनुमति देता है. उनके पास उन कॉन्टैक्ट्स को चुनने का भी ऑप्शन होता है जिन्हें वे अपने स्टेटस को देखने से बाहर करना चाहते हैं (उन्हें प्रभावी रूप से ब्लैकलिस्ट करना), या उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना जिनके साथ वे इसे विशेष रूप से शेयर करना चाहते हैं.

हालांकि, नए ऑप्शन के साथ, WhatsApp यूजर्स कथित तौर पर कुछ “क्लोज फ्रेंड्स” का चयन कर सकेंगे, जिनके साथ उनका स्टेटस शेयर किया जाएगा. यह तब काम आ सकता है जब कोई कॉन्टैक्ट्स के एक विशिष्ट ग्रुप के साथ कुछ स्टोरीज शेयर करना चाहता है, जबकि उनके बाकी कॉन्टैक्ट्स अभी भी अन्य स्टेटस अपडेट देख सकेंगे.

Instagram की तरह करेगा काम

यह फीचर वैसा ही है जैसा Instagram यूजर्स को अपनी स्टोरीज को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करने देता है. सोशल मीडिया ऐप पहले से ही लोगों को ‘Close Friends’ की एक लिस्ट बनाने की अनुमति देता है जिनके साथ विशिष्ट स्टोरीज शेयर की जाती हैं.

Instagram स्टोरीज की तरह, WhatsApp पर नए क्लोज फ्रेंड्स स्टेटस अपडेट में भी उन्हें विजुअली अलग दिखाने के लिए एक इंडिकेटर दिखाई देगा. Instagram पर, इन स्टोरीज के चारों ओर एक हरा रिंग दिखाई देता है. इसके अलावा, WABetaInfo के अनुसार, क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट को मैनेज करना गोपनीय होगा. यदि कोई यूजर लिस्ट से किसी कॉन्टैक्ट को जोड़ता या हटाता है, तो ऐप दूसरों को नोटिफाई नहीं करेगा.

यूजर्स केवल उन्हीं स्टेटस अपडेट को देख पाएंगे जो बदलाव किए जाने के बाद पोस्ट किए जाएंगे, न कि वे जो पहले से ही अपलोड किए जा चुके हैं. WhatsApp स्टेटस अपडेट अस्थायी होते हैं और 24 घंटों के बाद गायब हो जाते हैं, और यह क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर किए गए अपडेट पर भी लागू होगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :