व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया प्राइवेसी फीचर “Advanced Chat Privacy” पेश कर दिया है, इस फीचर का मकसद किसी भी इंडिविसूअल चैट या ग्रुप चैट में हो रही बातों को कुछ ज्यादा ही सुरक्षित कर देना है, इसका मतलब है कि WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद आपको चैट सेफ नहीं सुपर-सेफ हो जाने वाली हैं।
यह नया फीचर व्हाट्सएप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को भी आगे बढ़ा रहा है, ऐसा भी कह सकते है कि यह इसी दर्ज पर निर्मित भी है। इस फीचर की खास बात यह है कि यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि केवल मैसेज और कॉल करने/भेजने वाला और इसे प्राप्त करने वाला ही पढ़ और सुन सके। इसका मतलब है कि यह फीचर आपको सुरक्षा को और भी ज्यादा पुख्ता कर देता है। इसे आप ऐसे भी देख सकते है कि WhatsApp इस फीचर के माध्यम से सुरक्षा की एक नए लेयर को अपने ग्राहकों के लिए जोड़ रहा है। खासतौर पर यह नई सुरक्षा लेयर डिसअपेयरिंग मैसेज, चैट लॉक आदि में जोड़ दे रहा है।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता वॉटरप्रूफ फोन भारत में लॉन्च, 5800mAh बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ, जानिए प्राइस
अगर आप उन लोगों में से जो चाहते हैं कि आपके अलावा आपके मैसे कोई दूसरा किसी भी तौर पर पढ़ सुन न पाए तो आपके लिए यह फीचर बेहद ही काम का है। हालांकि, व्हाट्सएप पर पहले भी आपके मैसेज सुरक्षित थे, लेकिन इस नई सुरक्षा लेयर से यह और भी ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं।
जब यह फीचर चालू या ऐक्टिवेट हो जाता है तो यूजर्स की यह किस प्रकार से मदद कर सकता है, आइए इसे विस्तार से समझते हैं ताकि आप सभी इससे भली-भांति अवगत हो जाएं कि आखिर इस व्हाट्सएप फीचर की मदद से आप कैसे अपने आपको ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से दोनों ही मैसेज भेजने वाले और मैसेज प्राप्त करने वाले यूजर्स को यह भरोसा हो जाता है कि उनकी यह बातचीत सेफ नहीं सुपर-सेफ है। आइए अब जानते है कि यह फीचर कब और किन यूजर्स को मिलने वाला है।
व्हाट्सएप की ओर से इस फीचर को लेकर यह पुष्टि भी की जा चुकी है कि जैसे व्हाट्सएप का नया अपडेट आता है, उसके साथ ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स चैट सेटिंग में जाकर इस फीचर को एनेबल करके इसका आनंद ले सकते हैं। यह फीचर आपको “Advanced Chat Privacy” के तौर पर मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन की एंट्री आज, लॉन्च से पहले ही सामने आया प्राइस, चेक करें खरीदने लायक है कि नहीं