/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php WhatsApp में बाद में किसी ग्रुप में जुड़ने पर भी दिखेंगे पुराने चैट्स, इस धांसू फीचर का काफी दिनों से था इंतजार, जानें

WhatsApp में बाद में किसी ग्रुप में जुड़ने पर भी दिखेंगे पुराने चैट्स, इस धांसू फीचर का काफी दिनों से था इंतजार, जानें

Updated on 22-Jan-2026

WhatsApp ग्रुप्स में अक्सर एक समस्या आती है. जब भी हम किसी नए सदस्य को जोड़ते हैं, तो वह ‘ब्लैंक’ होता है. उसे पता ही नहीं होता कि ग्रुप में किस टॉपिक पर चर्चा चल रही है, और बाकी लोगों को उसे सब कुछ शुरू से समझाना पड़ता है. लेकिन अब यह माथापच्ची खत्म होने वाली है. WhatsApp एक ऐसा फीचर ला रहा है जो नए मेंबर को ग्रुप में घुसते ही पुरानी बातें पढ़ने का मौका देगा.

24 घंटे नहीं, 14 दिन पुराने मैसेज दिखेंगे

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने iOS (आईफोन) यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट ला रहा है. इस फीचर की मदद से जब आप किसी को ग्रुप में ऐड करेंगे, तो आप उसके साथ ग्रुप की पुरानी चैट हिस्ट्री भी शेयर कर सकेंगे. रिपोर्ट बताती है कि आप पिछले 14 दिनों में हुई बातचीत के 100 मैसेज तक नए मेंबर को दिखा सकते हैं. इससे फायदा यह होगा कि नया व्यक्ति ग्रुप ज्वाइन करते ही तुरंत कैच-अप कर लेगा और उसे बार-बार सवाल नहीं पूछने पड़ेंगे कि “क्या बात हो रही है?”.

पूरा कंट्रोल आपके हाथ में

यह फीचर ऑटोमैटिक नहीं होगा, बल्कि पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहेगा. जब आप ‘Add Member’ ऑप्शन पर जाकर किसी कॉन्टैक्ट को चुनेंगे, तो स्क्रीन के नीचे एक विकल्प आएगा. वहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप नए मेंबर के साथ हालिया मैसेज शेयर करना चाहते हैं. अगर आप परमिशन देंगे, तभी पुराने मैसेज उस व्यक्ति को दिखेंगे. WhatsApp यह सुनिश्चित करने के लिए तीन बार कन्फर्मेशन अलर्ट भी दिखाएगा ताकि गलती से आप कुछ ऐसा शेयर न कर दें जो आप नहीं करना चाहते हैं.

सुरक्षा और प्राइवेसी का भी रखा है ध्यान

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इससे प्राइवेसी को खतरा है? जवाब है नहीं. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, जो पुराने मैसेज शेयर किए जाएंगे, वे पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होंगे. खास बात यह है कि नए मेंबर को ये पुराने मैसेज एक अलग कलर में दिखाई देंगे, ताकि उन्हें पता चले कि यह हिस्ट्री है. इसके अलावा, जब आप हिस्ट्री शेयर करेंगे, तो ग्रुप में एक सिस्टम मैसेज जाएगा जिससे बाकी सभी को पता चल जाएगा कि नए मेंबर को पुराने मैसेज दिखाए गए हैं.

फिलहाल सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए

अभी यह फीचर सिर्फ WhatsApp के बीटा वर्जन में देखा गया है, वो भी खास तौर पर iOS यूजर्स के लिए. कंपनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है. आम यूजर्स के लिए यह कब तक रिलीज होगा, इसकी कोई आधिकारिक तारीख अभी नहीं आई है. लेकिन बीटा टेस्टिंग शुरू होने का मतलब है कि जल्द ही यह फीचर आपके फोन में भी दस्तक दे सकता है.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :