WhatsApp यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है. दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप धीरे-धीरे वो सभी फीचर्स जोड़ रही है, जिनकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे. अब तक WhatsApp पर कई अहम अपडेट्स आ चुके हैं, जिनमें से कुछ डेवलपमेंट फेज में हैं और कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट भी हो चुके हैं.
अब कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है. यानी WhatsApp पर एक नया और बेहद जरूरी फीचर आने जा रहा है. इसका नाम Draft Chat List है. इस फीचर की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे. लेकिन अब फाइनली कंपनी इसको लाने की तैयारी कर रही है. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
कई बार हम WhatsApp पर कोई मैसेज टाइप करते हैं लेकिन किसी कारणवश उसे भेज नहीं पाते है. फिर वो चैट किसी कोने में छुप जाती है और ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या का समाधान अब WhatsApp ला रहा है. अब आपको एक अलग Drafts टैब मिलेगा, जहां आपकी सारी अधूरी या ‘unsent’ चैट्स सेव रहेंगी. यानी जिस मैसेज को आपने लिखा लेकिन भेजा नहीं, वह इस टैब में दिखेगा.
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.17 में इस फीचर के संकेत मिल चुके हैं. इस अपडेट में चैट लिस्ट के टॉप में ‘All’, ‘Unread’, ‘Groups’ और ‘Favourites’ जैसे टैब्स के साथ अब एक नया टैब ‘Drafts’ भी शामिल होगा. यूजर जब इस टैब पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें उन सभी चैट्स की लिस्ट मिलेगी जो अधूरी हैं या भेजी नहीं गई हैं.
इस Draft फीचर को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर को इसे मैन्युअली ऑन करने की जरूरत नहीं होगी. यह WhatsApp द्वारा ऑटोमैटिकली इनेबल किया जाएगा, जैसे ही संबंधित अपडेट रिलीज होगा. यह एक प्रीसेट फिल्टर होगा, जिसमें आप अपनी अधूरी चैट्स को एक क्लिक में एक्सेस कर सकेंगे. इतना ही नहीं, आप चाहें तो इस टैब को कस्टमाइज भी कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से टैब्स के बीच स्विच कर सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर बीटा स्टेज में है और अगले कुछ हफ्तों में इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. इसके बाद कंपनी इस बात पर निर्णय लेगी कि इसे पब्लिकली रिलीज किया जाए या नहीं. लेकिन यूजर्स की डिमांड और इसकी उपयोगिता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगा.
WhatsApp सिर्फ Draft लिस्ट तक ही सीमित नहीं है. कंपनी Meta AI को यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी बनाने की दिशा में भी काम कर रही है. अब WhatsApp पर आप Meta AI चैटबॉट के साथ इमेज और फाइल्स शेयर कर सकेंगे और उनसे संबंधित जवाब भी पा सकेंगे. यह ठीक वैसा ही है जैसा Gemini या Grok जैसे AI टूल्स में होता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का गजब फीचर! बिना मोबाइल नंबर के होगी चैटिंग, छिपा सकेंगे अपना फोन नंबर, जानें कैसे करेगा काम