दुनिया का सबसे पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब एक नए फीचर को लाने पर काम कर रहा है. यह नया फीचर सीधे तौर पर यूजर्स के अनुभव को बदल सकता है. WhatsApp का यह फीचर आपके मैसेजिंग एक्सपीरियंस को भी पूरी तरह से चेंज कर सकता है. आइए आपको ऐप के इस फीचर के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
WhatsApp एक ऐसे अनोखे फीचर पर काम कर रहा है जिससे अब आप उन लोगों से भी बात कर पाएंगे जो WhatsApp यूजर नहीं हैं. इस नए फीचर को ‘गेस्ट चैट’ कहा जा रहा है और यह अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. जानकारी के मुताबिक, यह फीचर जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और उसके बाद पब्लिक रिलीज की उम्मीद है.
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp यूजर एक यूनिक लिंक के जरिए किसी भी नॉन-WhatsApp यूज़र को चैट के लिए इनवाइट कर सकेंगे. खास बात यह है कि रिसीवर को ना ऐप डाउनलोड करनी होगी, ना ही अकाउंट बनाना होगा. बस लिंक खोलना होगा और चैट शुरू हो जाएगी.
यह चैट एक वेब-बेस्ड इंटरफेस के जरिए होगी, जैसा कि हम WhatsApp Web में देखते हैं. यानी, कोई भी व्यक्ति अपने ब्राउजर में लिंक खोलकर सीधे एक-से-एक (वन-ऑन-वन) चैट कर सकेगा.
हालांकि, यह फीचर कमाल का है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी होंगी. उदाहरण के लिए, गेस्ट चैट के जरिए आप न तो फोटो, वीडियो, GIF और वॉइस नोट भेज सकेंगे और न ही वॉयस या वीडियो कॉल कर पाएंगे. साथ ही, ग्रुप चैट का भी विकल्प नहीं होगा.
सबसे खास बात यह है कि यह चैट पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी. यानी सिर्फ बातचीत करने वाले दोनों लोग ही मैसेज पढ़ सकेंगे. WhatsApp खुद भी इन मैसेजेस को एक्सेस नहीं कर सकेगा.
यह फीचर WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन (Android 2.25.22.13) में देखा गया है. हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले Android वर्जन 2.24.6.2 में WhatsApp ने थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करने का फीचर टेस्ट किया था. ये सभी बदलाव यूरोपीय संघ के उन नियमों के चलते किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य कम्युनिकेशन ऐप्स को अधिक ओपन और यूजर-फ्रेंडली बनाना है.
यह भी पढ़ें: फ्रिज में जम गई है मोटी-मोटी बर्फ की परतें? ज्यादातर लोग इन छिपी हुई सेटिंग से अनजान, फौरन हो जाएगा काम