WhatsApp ने अपने वॉयस चैट फीचर को एक्सपेंड किया है. कंपनी इसको अब सभी साइज के ग्रुप्स के लिए इसको एक्सपेंड कर रही है. इससे यूजर्स ग्रुप चैट छोड़े बिना या पारंपरिक कॉल शुरू किए बिना लाइव ऑडियो के जरिए जुड़ सकते हैं. इस हफ्ते घोषित इस अपडेट ने पहले केवल बड़े ग्रुप्स के लिए उपलब्ध फीचर को और बेहतर किया है.
यह फीचर फुटबॉल मैच, टीवी शो के फिनाले या ब्रेकिंग न्यूज़ पर तुरंत बातचीत के लिए बनाया गया है. इसका मकसद ग्रुप्स के लिए एक कैज़ुअल और लचीला तरीका प्रदान करना है, ताकि सभी को तुरंत शामिल होने की जरूरत न पड़े और बातचीत बिना रुकावट चल सके.
WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर की घोषणा करते हुए कहा, “हम वॉयस चैट को सभी साइज के ग्रुप्स में ला रहे हैं, ताकि आप कभी भी लाइव ऑडियो के जरिए जुड़ सकें, बिना ग्रुप चैट छोड़े या कॉल पर स्विच किए. आपके ग्रुप के लोग जब चाहें इसमें शामिल हो सकते हैं.”
वॉयस चैट शुरू करने के लिए, यूजर्स अब किसी भी ग्रुप चैट में नीचे से ऊपर स्वाइप करके कुछ सेकंड के लिए होल्ड कर सकते हैं. वॉयस या वीडियो कॉल्स के विपरीत, वॉयस चैट्स में मेंबर्स के फोन नहीं बजते बल्कि यह चैट के अंदर चुपचाप उपलब्ध रहता है. यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इसमें शामिल हो सकते हैं या छोड़ सकते हैं. वॉयस चैट स्क्रीन के नीचे पिन रहता है, जिसमें कॉल कंट्रोल्स और प्रतिभागियों की लिस्ट दिखाई देती है.
कंपनी ने दावा किया है कि WhatsApp की सभी कम्युनिकेशन्स की तरह, यह वॉयस चैट्स डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं, जो ऐप के मजबूत प्राइवेसी मानकों को बनाए रखता है.
भारत में WhatsApp के 500 मिलियन से ज़्यादा यूजर्स हैं, यह फीचर ग्रुप चैट्स को और इंटरैक्टिव बना सकता है. परिवार, दोस्तों या प्रोफेशनल ग्रुप्स में लोग अब बिना कॉल शेड्यूल किए तुरंत बात कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, क्रिकेट मैच के दौरान लाइव कमेंट्री शेयर करना या फेस्टिवल प्लानिंग को आसान करना अब ज़्यादा मजेदार हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा