WhatsApp soon rolling out media hub for viewing shared files for Mac and web
WhatsApp यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट आ गया है. कंपनी ने सोमवार को एक साथ कई नए और मजेदार फीचर्स की घोषणा की है, जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे. iPhone यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायतों में से एक, लाइव फोटोज (Live Photos) का सपोर्ट, आखिरकार आ गया है.
इसके अलावा, अब आप Meta AI की मदद से अपनी पसंद के चैट थीम्स और वीडियो कॉल बैकग्राउंड भी बना पाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, ग्रुप्स को ढूंढना भी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आइए, इन सभी नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
चलिए, सबसे पहले बात करते हैं उस फीचर की जिसका iPhone यूजर्स को सालों से इंतजार था. अब आप WhatsApp पर लाइव फोटोज को उनके असली रूप में, यानी मोशन और साउंड के साथ, भेज और रिसीव कर पाएंगे. अब तक लाइव फोटो भेजने पर वह एक आम तस्वीर बन जाती थी.
Android यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है, वे भी मोशन फोटोज को इसी तरह शेयर कर सकेंगे. यह फीचर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स के बीच की खाई को पाटता है और फोटो शेयरिंग को और भी मजेदार बनाता है.
WhatsApp अब AI की पावर को आपकी चैट्स में ला रहा है. नए अपडेट के साथ, अब आप Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी चैट्स के लिए कस्टमाइज्ड थीम्स बना सकते हैं. आपको बस AI चैटबॉट को प्रॉम्प्ट (जैसे ‘एक नीला आकाश’ या ‘एक जंगल का सीन’) देना है, और वह आपके लिए एक यूनिक थीम बना देगा.
इतना ही नहीं, आप इसी तरह वीडियो कॉल्स के लिए भी बैकग्राउंड जेनरेट कर सकते हैं. यह फीचर आपकी वीडियो कॉल्स को और भी मजेदार बना देगा. हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि Meta AI और इससे जुड़े एक्सपीरियंस फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों और भाषाओं तक ही सीमित हैं. इनमें अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच जैसी भाषाएं तो हैं, लेकिन अभी तक हिंदी का सपोर्ट नहीं आया है.
अगर आप भी बहुत सारे ग्रुप चैट्स का हिस्सा हैं और अक्सर ग्रुप का नाम भूल जाते हैं, तो अब आपकी यह मुश्किल भी हल हो गई है. नए फीचर से, अब आप किसी ग्रुप को उसके किसी सदस्य के नाम से भी सर्च कर सकते हैं. WhatsApp आपको वे सभी ग्रुप्स दिखा देगा जिनमें आप और वह व्यक्ति कॉमन हैं.
Android यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट ‘डॉक्यूमेंट स्कैनिंग’ का फीचर है. यह फीचर पहले से ही iOS पर उपलब्ध था और अब एंड्रॉयड पर भी आ गया है. इससे आप सीधे मैसेजिंग ऐप के जरिए ही किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन, क्रॉप, सेव और भेज सकते हैं. इसके अलावा, WhatsApp ने ‘फीयरलेस बर्ड’, ‘स्कूल डेज’ और ‘वेकेशन’ जैसे कुछ नए स्टिकर पैक्स भी जोड़े हैं.