Truecaller
Truecaller काफी पॉपुलर Caller ID ऐप है. इसकी मदद से आप किसी के मोबाइल नंबर की डिटेल्स जान सकते हैं. इसके अलावा भी Truecaller में कई फीचर्स मिलते हैं. लेकिन, अब कई Truecaller यूजर्स के लिए बुरी खबर है. Truecaller का एक जरूरी फीचर बंद हो रहा है.
अगर आप iPhone पर Truecaller की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. Truecaller ने आधिकारिक रूप से यह पुष्टि की है कि iPhone डिवाइस पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को 30 सितंबर 2025 से बंद कर दिया जाएगा.
TechCrunch से बात करते हुए Truecaller के हेड ऑफ iOS नकुल काबरा ने बताया कि कंपनी अब अपने अन्य फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है, जैसे कि Live Caller ID और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग, क्योंकि Apple थर्ड पार्टी ऐप्स को सीधे कॉल रिकॉर्ड करने की इजाजत नहीं देता है.
इस वजह से Truecaller को एक थर्ड-पार्टी कॉल मर्जिंग लाइन का इस्तेमाल करना पड़ता था, जो काफी कॉम्प्लिकेटेड और महंगा साबित हुआ.
Truecaller के मुताबिक, यह फीचर 30 सितंबर 2025 के बाद उपलब्ध नहीं रहेगा. साथ ही, उस दिन के बाद से सभी रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी जाएंगी. अगर आपने iPhone पर Truecaller से कॉल रिकॉर्ड की हैं और उन्हें सेव करना चाहते हैं, तो इन्हें जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें.
इसके लिए सबसे पहले iPhone में Truecaller ऐप खोलें और “Record” टैब पर जाएं. अब Settings आइकन पर टैप करें. फिर “Storage Preference” में जाकर iCloud को चुनें.
अगर iCloud का ऑप्शन बंद है तो Settings > [आपका नाम] > iCloud > Truecaller को ऑन करें.
“Record” टैब में जाकर जिस रिकॉर्डिंग को सेव करना है उस पर लेफ्ट स्वाइप करें. “Share” या “Export” पर टैप करें और लोकेशन चुनकर सेव कर लें.
Truecaller के इस फैसले का एक कारण यह भी हो सकता है कि Apple ने अपने सिस्टम में खुद का नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग फीचर जोड़ दिया है. ऐसे में Truecaller का तरीका अब अप्रासंगिक हो रहा है.
फिलहाल, यह बदलाव सिर्फ iOS यानी iPhone यूजर्स को प्रभावित करेगा. Android पर Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा अब भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: भूल कर भी न उठाएं इन नंबर से आने वाली कॉल, हो जाएगा लाखों का नुकसान, सरकार ने दी चेतावनी!