whatsapp account hacked
ऑनलाइन घोटाले दिन-ब-दिन और भी जटिल होते जा रहे हैं, और अब साइबर अपराधियों ने मासूम लोगों को निशाना बनाने का एक और नया तरीका ढूंढ लिया है, जिसमें WhatsApp पर इमेजेस के जरिए उन्हें ठगा जा रहा है। यह लेटेस्ट स्कैम संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने या अपना OTP शेयर करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह नुकसानदायक न लगने वाली तस्वीरों के अंदर खतरनाक मैलवेयर छुपा देता है।
इस स्कैम में आपके व्हाट्सएप पर एक इमेज भेजी जाती है, आमतौर पर किसी अनजान नंबर से। शुरुआत में तो वह एक साधारण तस्वीर जैसी लगती है, लेकिन उसके अंदर एक मैलवेयर छुपा होता है जिसे आपकी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड, OTP, UPI की जानकारी चुराने और यहां तक कि आपको बिना पता चले आपके फोन को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है।
यह एक तकनीकी का इस्तेमाल करके किया जाता है जिसे स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है, जहां डेटा तस्वीरों के अंदर गुप्त रूप से छुपाया जाता है। इसके सबसे सामान्य प्रकार को लीस्ट सिग्निफिकेंट बिट (LSB) स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है, जो इमेज फ़ाइल के सबसे छोटे हिस्से में मैलवेयर को छुपाता है। जैसे ही आप उस इमेज को खोलते हैं, आपका फोन हैक हो सकता है — और दूसरे घोटालों के विपरीत, इसमें आपको कोई OTP चेतावनी भी नहीं मिलती।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में हाल ही में एक व्यक्ति ने इस तरह से अपने 2 लाख रुपए गंवा दिए। उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें उससे एक फ़ोटो में किसी को पहचानने के लिए मदद मांगी गई। उस नंबर से कई सारे कॉल्स के बाद उसने आखिरकार इमेज पर क्लिक कर दिया। और तभी उसका फोन हैक हो गया और बैंक डिटेल्स चोरी हो गईं, जिससे उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।
इस स्कैम को पकड़ना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसमें आपको किसी लिंक पर क्लिक करने या कहीं भी कोई डिटेल्स डालने के लिए नहीं कहा जाता। सिर्फ एक इमेज को खोलना ही काफी है और मैलवेयर अपना काम शुरू कर देगा। वह चुपके से आपके ऐप्स, निजी डेटा और यहां तक कि आपके पूरे फोन को ही एक्सेस कर लेगा।
यह भी पढ़ें: नए नवेले विवो वी50e मोबाइल फोन को खरीदने के 4 और न खरीदने के 2 कारण