Meta now lets you delete your Threads profile without losing Instagram account: Here's how
Meta का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads, जो X का सीधा कॉम्पिटिटर है, अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह वीडियो ऐड्स दिखाने जा रहा है। इस फैसले से ब्रांड्स को अपने कस्टमर्स तक पहुँचने का एक और डिजिटल रास्ता मिलेगा, वहीं यूज़र्स को फीड में अब विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे।
Meta ने IAB NewFronts इवेंट में ऐलान किया कि वह जल्द ही Threads पर वीडियो ऐड्स टेस्ट करेगा। यह ऐड्स 16:9 या 1:1 रेशियो में होंगे और यूज़र की ऑर्गेनिक फीड के बीच में दिखेंगे। फिलहाल ये फीचर सिर्फ कुछ चुनिंदा ऐडवर्टाइजर्स के लिए चालू किया जाएगा।
Meta ने कहा, “हम Threads पर वीडियो ऐड्स टेस्ट कर रहे हैं ताकि बिज़नेस अपनी ऑडियंस से परिचित अंदाज़ में जुड़ सकें, वो भी एक से ज़्यादा प्लेटफॉर्म्स पर।”
यह भी पढ़े – Samsung One UI 8: Android 16 के साथ जल्द बदलेगा Galaxy का अंदाज़, देखें नए फीचर्स और किन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह Threads पर भी अब वीडियो ऐड्स का आगाज़ हो रहा है। इससे यूज़र्स को ब्रॉड कंटेंट देखने को मिलेगा और कंपनियों को बड़ा रीच मिलेगा। हालांकि, Meta ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये ऐड्स कितनी बार दिखेंगे या इनका प्राइस क्या होगा।
Threads यूज़र्स अब देख सकेंगे कि Meta ने उनके अकाउंट के खिलाफ कौन से एक्शन लिए हैं। जैसे कि अगर कोई पोस्ट डिलीट की गई हो, उसकी रीच कम की गई हो, या उसे हटा दिया गया हो तो अब यह जानकारी मिलेगी। यूज़र्स यह भी जान पाएंगे कि क्या उनके कुछ फीचर्स ब्लॉक किए गए हैं और वो अपील भी कर सकेंगे।
Meta ने यह भी बताया कि वह जल्द ही Instagram Reels पर Reels Trending Ads नाम का नया ऐड फॉर्मेट लॉन्च करेगा। यह फीचर सबसे ज़्यादा वायरल क्रिएटर कंटेंट के साथ दिखेगा, जिससे ब्रांड्स का एंगेजमेंट और बढ़ेगा। इसके अलावा, Facebook Reels के लिए Video Expansion नाम का AI-बेस्ड फीचर भी आ रहा है, जो वीडियो फ्रेम में खुद-ब-खुद नए पिक्सल्स ऐड करेगा ताकि वीडियो का आस्पेक्ट रेश्यो और बेहतर हो।
यह भी पढ़े – Gmail स्टोरेज हो गई है फुल, तो आज ही फॉलो करें ये 5 ट्रिक्स, चुटकियों में बन जाएगी जगह
Meta ने पिछले महीने बताया था कि अब Threads पर 35 करोड़ से ज़्यादा मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर बिताया गया समय भी 35% तक बढ़ चुका है।