Where is My Train: चुटकियों में पता चलेगा कहां पहुंची आपकी ट्रेन, बड़े काम का है ये ऐप, बिना इंटरनेट भी करता है काम

Updated on 13-Nov-2025

Google ने अपने पॉपुलर ट्रैवल ऐप “Where is My Train” को हाल ही में Apple App Store पर लॉन्च कर दिया है, जिससे अब भारत के iPhone यूज़र्स को भी यह विश्वसनीय ऐप उपलब्ध हो गया है. यह ऐप, जो हर महीने 10 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, देशभर में लंबी दूरी की ट्रेनों, लोकल ट्रेनों और स्टेशनों की जानकारी पाने के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ है. लॉन्च के कुछ ही समय में ऐप ने तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की और भारत के Apple App Store पर टॉप ट्रैवल ऐप्स में शामिल हो गया.

iOS वर्ज़न भारतीय यात्रियों के लिए कई सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. यूज़र्स अब सटीक लाइव ट्रेन ट्रैकिंग कर सकते हैं, जिससे उन्हें ट्रेनों की वास्तविक स्थिति और पहुंचने के अनुमानित समय (ETA) की जानकारी मिलती है. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑफ़लाइन भी काम करता है, यानी नेटवर्क कमजोर होने पर भी यात्री पूरे ट्रेन शेड्यूल और रूट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यात्रा को और आसान बनाने के लिए ऐप में अपडेटेड प्लेटफ़ॉर्म नंबर भी शामिल किए गए हैं. यह ऐप कम डेटा और बैटरी इस्तेमाल के लिए अनुकूलित है, जिससे यह रेगुलर यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक साथी बनता है. साथ ही इसमें डार्क मोड भी मौजूद है, जो कम रोशनी में देखने के अनुभव को आरामदायक बनाता है.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 5 वेब सीरीज.. श्रीकांत तिवारी से 100 गुणा बेहतर? OTT पर तोड़े हैं रिकॉर्ड

Google Maps इंडिया की GM, ललिता रमणी ने कहा, “गूगल में हम ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाएं. ‘Where is My Train’ ऐप ने एंड्राइड यूज़र्स के बीच पहले ही अपार लोकप्रियता हासिल की है, जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिली है. अब हम iPhone यूज़र्स के लिए भी यही भरोसेमंद और उपयोगी अनुभव उपलब्ध कराने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, ताकि भारत में और अधिक लोगों के लिए ट्रेन यात्रा आसान हो सके.”

‘Where is My Train’ ऐप की की खूबियां

  • लाइव ट्रेन ट्रैकिंग: ट्रेनों की वास्तविक स्थिति, अनुमानित आगमन समय (ETA) और देरी की जानकारी रियल-टाइम में प्राप्त करें.
  • ऑफ़लाइन एक्सेस: इंटरनेट या GPS के बिना भी पूरे ट्रेन शेड्यूल, स्टेशन लिस्ट और रूट की जानकारी देखें—कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए अच्छा है.
  • प्लेटफ़ॉर्म नंबर: सही और अपडेटेड प्लेटफ़ॉर्म नंबर की जानकारी से बोर्डिंग अनुभव को आसान बनाएं.
  • कम डेटा और बैटरी इस्तेमाल: ऐप को हल्का और रिसोर्स एफिशिएंट बनाया गया है ताकि यह रेगुलर यात्रियों के लिए प्रैक्टिकल साथी बने.
  • डार्क मोड: कम रोशनी में देखने के लिए सुविधाजनक इंटरफ़ेस प्रदान करता है.
  • लाइव स्टेशन: भारत के सभी स्टेशनों की लाइव डिपार्चर बोर्ड जानकारी प्राप्त करें.

‘Where is My Train’ ऐप अब Apple App Store पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. https://apps.apple.com/in/app/where-is-my-train-by-google/id6738965857 – इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें: 8.6 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, 10 हफ़्तों से टॉप 10 में जमा रखा है कब्ज़ा, इस ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :