कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि फेसबुक का यह फीचर एक लोकल स्टार्टअप की नकल है.
फेसबुक ने इटली में अपना लोकेशन शेयरिंग फीचर हटा दिया है. इटली मिलान कोर्ट के आदेश के बाद फेसबुक ने इटली में अपना लोकेशन शेयरिंग फीचर बंद कर दिया. इटली के मिलान कोर्ट ने अपने फैसले मे कहा कि फेसबुक का यह फीचर एक लोकल स्टार्ट अप की नकल है. आपको बता दें कि इटली की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी ने फेसबुक पर 2013 में केस फाइल किया गया था. कंपनी ने आरोप लगाया था कि फेसबुक का नियरबाई फीचर कंपनी के एप्लीकेशन 'फराउंड' की कॉपी है.
मिलान कोर्ट ने सॉफ्टवेयर कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद फेसबुक ने अपना यह फीचर इटली में हटा लिया है. कोर्ट ने यह फैसला पिछले साल अगस्त में ही सुना दिया था पर इसे सोमवार को सार्वजनिक किया गया.
सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि दोनों एप्लीकेशन आपस में बहुत मिलते जुलते हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में फेसबुक को यह फीचर सस्पेंड करने या 5,000 यूरो रोजाना का जुर्माना भरे. इसके बाद फेसबुक ने अपना ये फीचर हटा दिया. हालांकि फेसबुक ने इस फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में अपील की है. मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.
फराउंड एप साल 2012 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होते ही यह ऐप इटली में काफी पॉप्युलर हो गया था. साल 2012 नवंबर महीने में यह ऐप इटली में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया था. इसके बाद फेसबुक ने अपना नियरबाई फीचर लॉन्च कर दिया और इस ऐप की डाउनलोडिंग में गिरावट आ गई. सॉफ्टवेयर कंपनी के मुताबिक उन्होंने इस ऐप पर 500,000 यूरो खर्च किए.