आपका iPhone नकली तो नहीं? इन 5 तरीकों से करें चेक, पल में पता चल जाएगा रियल या फेक!

Updated on 01-Apr-2025

दुनियाभर में iPhone को लेकर काफी ज्यादा दीवानगी है. iPhone दुनिया भर में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है. Apple के फ्लैगशिप फोन न सिर्फ दमदार फीचर्स से लैस होते हैं, बल्कि कई लोगों के लिए ये स्टेटस सिंबल भी हैं. लेकिन इसकी भारी डिमांड की वजह से नकली iPhones की संख्या भी बढ़ गई है, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं.

अगर आप Apple Store से खरीदते हैं तो टेंशन की बात नहीं है लेकिन थर्ड-पार्टी सेलर्स या अनवेरिफाइड रिपेयर शॉप्स से खतरा हो सकता है. सेल्स शुरू होने वाली हैं, तो आइए जानते हैं कि असली iPhone की पहचान कैसे करें.

पैकेजिंग और एक्सेसरीज चेक करें

Apple की पैकेजिंग में डिटेलिंग कमाल की होती है. असली iPhone का बॉक्स मजबूत होता है, जिसमें हाई-क्वालिटी इमेजेस और साफ टेक्स्ट होता है. बॉक्स के अंदर की एक्सेसरीज, जैसे चार्जिंग केबल, Apple के स्टैंडर्ड से मैच करनी चाहिए. अगर प्रिंटिंग खराब है, पैकेजिंग ढीली लगती है या एक्सेसरीजज सस्ती दिखती हैं, तो ये नकली होने का संकेत हो सकता है.

सीरियल नंबर और IMEI वेरिफाई करें

हर iPhone का एक यूनिक सीरियल नंबर और IMEI होता है. सीरियल नंबर चेक करने के लिए Settings > General > About में जाएं. फिर Apple की Check Coverage वेबसाइट पर जाकर इसे डालें. असली फोन होने पर आपको मॉडल डिटेल्स, वारंटी स्टेटस और दूसरी जानकारी मिलेगी. IMEI के लिए *#06# डायल करें और जो नंबर स्क्रीन पर आए, उसे बॉक्स और SIM ट्रे पर लिखे IMEI से मिलाएं. तीनों नंबर एकसमान होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका

बिल्ड क्वालिटी पर नजर डालें

Apple iPhone की बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम होती है. असली iPhone हाथ में ठोस और मजबूत लगता है, बिना किसी ढीलेपन या गैप के. बटन्स की क्लिक फर्म होती है और पीछे का Apple लोगो एकदम सही अलाइंड और स्मूद होता है. स्क्रीन साइज, डिस्प्ले क्वालिटी, वजन और मोटाई ऑफिशियल स्पेक्स से मिलें. SIM ट्रे निकालकर स्लॉट चेक करें – नकली फोन में अक्सर रफ एजेस, गलत लोगो या ढीले बटन दिखते हैं. करीब से देखने के लिए मैग्निफाइंग ग्लास भी यूज़ कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर और फीचर्स टेस्ट करें

सॉफ्टवेयर से नकली iPhone को आसानी से पकड़ा जा सकता है. असली iPhone सिर्फ iOS पर चलता है. Settings > General > Software Update में जाकर चेक करें कि लेटेस्ट iOS वर्जन है या नहीं. नकली फोन में कई बार Android को iOS जैसा बनाया जाता है. Siri को टेस्ट करें – पावर बटन दबाकर या “Hey Siri” बोलकर. अगर Siri काम नहीं करती, तो फोन नकली हो सकता है.

Apple सर्विस सेंटर जाएं

अगर आपको कोई शक है या ऊपर दिए तरीकों से कन्फर्मेशन नहीं मिल रहा, तो सबसे पक्का तरीका है कि नज़दीकी Apple सर्विस सेंटर जाएं. वहां एक्सपर्ट्स आपके iPhone को चेक करके 100% सही जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :