यूज़र्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसमें बताया गया है कि किस तरह अपने फोन में डाटा रोमिंग ऑन की जाए.
अपने शहर से बाहर जाने के बाद इन्टरनेट काम करना बंद कर देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शहर बदलने के साथ ही यूज़र्स को अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होते हैं. कभी-कभी यूज़र्स परेशान हो जाते हैं कि रोमिंग में इन्टरनेट काम क्यों नहीं कर रहा है और कैसे डाटा रोमिंग को ऑन किया जाए. यूज़र्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसमें बताया गया है कि किस तरह अपने फोन में डाटा रोमिंग ऑन की जाए. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह फोन की ये सेटिंग बदली जाए तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
सेटिंग्स ऐप का इस्तेमाल करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
स्क्रीन के उपरी भाग पर ऊँगली रखें और नोटिफिकेशन पैनल को नीचे खींचें.
सुनिश्चित करें की ऑप्शन स्क्रीन का चुनाव किया गया हो.
सेटिंग्स दबाएं.
मोर दबाएं.
मोबाइल नेटवर्क्स दबाएं.
डाटा रोमिंग दबा कर उस पर सही का निशान बनायें.
ओके दबाएं.
मुबारक हो ! अब आप जान चुके हैं कि अपने शहर से बाहर जा कर इन्टरनेट कैसे इस्तेमाल करें ?