इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप GPS ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
GPS ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. GPS का इस्तेमाल आज के दौर में कई तरह से किया जाता है चाहे वो किसानों के लिए अपनी ज़मीन पर खेती करना हो, हवाई जहाज़ को नेविगेट करना हो या साधारण सड़कों के रास्ते पता करने हों. कुछ नए स्मार्टफोन यूज़र्स GPS का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं, अगर आप भी नए स्मार्टफोन यूज़र हैं और जानना चाहते हैं कि किस तरह GPS का इस्तेमाल किया जाए तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप GPS ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
सेटिंग्स का प्रयोग करें.
GPS आपको बताता है कि आप कहाँ हैं और आपको विभ्न्न जगहों पर जाने के मार्ग बताता है.
स्क्रीन के ऊपरी भाग पर ऊँगली रखें और नोटिफिकेशन पैनल को नीचे खींचें.
"ऑल सेटिंग्स" दबाएं.
"लोकेशन" दबाएं.
बटन को दबा कर टॉगल को ऑन पर लायें.
मुबारक हो ! अब आप जान चुके हैं कि GPS ऑन/ ऑफ कैसे करें.