अगर आप स्पीड डायलिंग का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
स्पीडडायल का उपयोग करके हम तेज़ी से एक विशिष्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं. स्पीडडायल फीचर का एक काफी अच्छा फायदा भी है. कई लड़कियाँ सुरक्षा के लिए भी इस फीचर का उपयोग करती हैं. इस फीचर में एक बटन दबाते ही आपने जो खास नंबर इसमें जोड़ा होगा उस पर तेज़ी से कॉल चली जाएगी. आप अपने परिवार के सदस्यों में से किसी का या अपने दोस्तों के नंबर स्पीडडायल पर रख कर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्पीड डायलिंग का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
स्पीड डायलिंग का उपयोग करें.
केंद्रीय बटन दबाकर होम स्क्रीन पर.
फोन एप्लिकेशन दबाएं.
डायलपैड दबाएँ.
1 के अलावा किसी एक संख्या को देर तक दबाएँ.
येस दबाएँ.
उस संपर्क का चयन करें जिसे आप तेज़ी से कॉल करना चाहते हैं.
इस संपर्क को हटाने के लिए संपर्क का चयन करके डिलीट दबाएँ.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक स्पीड डायलिंग करना सीख लिया है.