अगर आप फोन में पासवर्ड सेट करना नहीं जानते हैं तो निराश न हों हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि किस तरह फोन में पासवर्ड सेट किया जाता है.
अपने फोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ पासवर्ड बन जाता है. सभी लोग प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं. फ़ोन में हमारे कई निजी डाक्यूमेंट्स और डाटा मौजूद होता है जो कि हम हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते. ऐसे में सबसे बेहतर होता है कि अपने फोन में पासवर्ड सेट कर के रखा जाए. अगर आप फोन में पासवर्ड सेट करना नहीं जानते हैं तो निराश न हों हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि किस तरह फोन में पासवर्ड सेट किया जाता है. आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन में पासवर्ड लगा सकते हैं.
सेटिंग्स ऐप का उपयोग करें.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में उँगली रखें और सूचना पैनल को नीचे की ओर खींचे.
सेटिंग्स दबाएं.
मोर दबाएं.
सिक्यूरिटी पर जाएं और उसे खोलने के लिए टॅप करे.
इन्क्रीप्ट डिवाइस दबाएं.
सेट स्क्रीन लॉक टाइप को दबाएं.
पासवर्ड को दबाएं.
पुष्टि करने के लिए फिर से वहीं पासवर्ड ड़ाले और ओके को दबाएं.
बधाई हो! अब आप अपने फोन पर पासवर्ड सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं.